व्यसन मुक्ति व समानता संदेश के साथ 92 वें यज्ञ का किया आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
92nd-Yagya-organized-with-the-message-of-freedom-from-addiction-and-equality |
व्यसन मुक्ति व समानता संदेश के साथ 92 वें यज्ञ का किया आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 2 जुलाई 2024 ) BHINMAL NEWS सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा अपने घर-घर यज्ञ अभियान के माध्यम से समरस, समरूप, एकरूप व व्यसन मुक्त संगठित हिंदू समाज की स्थापना हेतु श्रीमाल नगर में 92 वें यज्ञ का आयोजन किया।
सनातन संस्कृति जागरण संघ के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि नरिंगाराम पटेल ने सपरिवार द्वारिका धाम की यात्रा एवं अपने जन्मदिन के उपलक्ष में श्रीमाल नगर में महायज्ञ का आयोजन करवाया । जिसमें नरिंगाराम पटेल सपत्नीक मुख्य यजमान बने । उनके अलावा कुंड पर अन्य परिवारजनों एवं बस्ती के बंधुजनों ने बैठ कर यज्ञ में भाग लिया। शहर के सैकड़ों बंधु, मातृशक्ति व बच्चों ने भी यज्ञ में आहुति दी। यज्ञ की समाप्ति होने पर यज्ञ वेदी को साक्षी मानकर कई लोगों ने मांसाहार, शराब, बीड़ी, गुटखा आदि व्यसन छोड़ने का संकल्प लिया । साथ ही प्रतिदिन भगवान को मंत्रो या माला आदि फेर कर याद करने एवं पशु, पक्षी, गौमाता आदि के लिए यथा सामर्थ्य चारे, पानी, दाने आदि की व्यवस्था करने का भी संकल्प लिया। यज्ञ के बाद सभी आगंतुक बंधुओं हेतु नरिंगाराम पटेल की तरफ से प्रसादी की व्यवस्था की गई । यज्ञ के उपरांत हिन्दु समाज को संगठित, सशक्त व एक करने हेतु राजूसिंह माली एवं मनोहर सुखाडिया ने अपने विचार व सुझाव रखे। इस अवसर पर बस्ती के कई लोग सनातन संस्कृति जागरण संघ के साथ जुड़े ।
सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्य दुर्गाराम सुखाडिया ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दौलतराम चौधरी, ब्रह्माकुमारी गीता बहन, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, जयरुपाराम माली, डॉ भूपेंद्र चौधरी, शेखर व्यास, गुमानसिंह राव, केराराम चौधरी, प्रताप पुरोहित, प्रभुराम जीनगर, शंकरलाल सोलंकी, वालाराम मौर्य, राव नरपतसिंह आर्य, ओमप्रकाश माहेश्वरी, ओटाराम मेघवाल, डॉ प्रेमराज परमार, डॉ अक्षय बोहरा, गजेंद्र देवासी, लक्ष्मण भाजवाड़, प्रवीण दवे, भीमाराम घांची, गजाराम मेघवाल, मनोहर सुखाडिया, मोहनलाल सेन, संपतलाल सोनी, भरतसिंह राव, श्रवणसिंह राव, नटवरलाल जीनगर, राजेश टी सोनी, शंकरलाल फुलवारियां, रमेश माली, दिलीप चौहान सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। यज्ञ का सम्पादन राव विक्रमसिंह आर्य ने वैदिक रीति से करवाया। सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्य शंकरलाल सोलंकी ने बताया कि संगठन की तरफ से यज्ञ के यज्ञमान नरिंगाराम पटेल को दुपट्टा पहनाकर एवं तस्वीर व तलवार भेंट कर सम्मान किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें