अश्लील फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी देने वाले के विरूद्ध कार्यवाही कर एक मुलजिम को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
Action-was-taken-against-the-person-who-threatened-to-edit-and-make-the-obscene-photo-viral-and-one-accused-was-arrested |
अश्लील फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी देने वाले के विरूद्ध कार्यवाही कर एक मुलजिम को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 11 जुलाई 2024 ) जालोर जिले में सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर धमकी देने, अश्लील फोटो एडिट कर वायरल करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना कोतवाली जालोर द्वारा सोशल मीडिया इंस्टग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी देने वाले के विरूद्ध कार्यवाही कर एक मुलजिम को गिरफ्तार किया गया है।
जालौर कोतवाली पुलिस थानाधिकारी जसवन्तसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर धमकी देने, अश्लील फोटो एडिट कर वायरल करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में श्री जसवन्तसिंह थानाधिकारी कोतवाली मय पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली पर दर्ज मुकदमा संख्या 16 दिनांक 11.01.2024 धारा 384 भादस, धारा 67, 67 क आईटी एक्ट व 3/4 स्त्री अशिष्ठ रूपण (प्रतिषेध) अधिनियम 1986 में मुलजिम जेसाराम पुत्र लक्ष्मणाराम जाति चौधरी उम्र 22 साल निवासी रतनपुरा पुलिस थाना गुडामालानी जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है।
घटना का विवरण:
जनवरी 2024 में कॉलेज में अध्यनरत एक 19 वर्षीय युवती द्वारा रिपोर्ट पेश कर प्रकरण दर्ज करवाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर, उसके फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो तैयार कर उसे मैसेज किये गये, तथा मिलने की धमकी दे रहा है, जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। तकनिकी साक्ष्यों से आरोपी के मोबाईल नम्बर मिलने पर आरोपी को ट्रेसऑउट किया गया। आरोपी जेसाराम कर्नाटक राज्य में होने से पुलिस टीम भेजी जाकर गिरफ्तारी के प्रयास किये गये, पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 10.07.2024 को आरोपी जेसाराम को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम:-
1. श्री जसवंतसिंह थानाधिकारी,
2. श्री भवंराराम उनि,
3. श्री हनुमानराम कानि 685,
4. श्री राकेश कुमार कानि 289,
5. श्री उम्मेदाराम कानि 992, पुलिस थाना कोतवाली जालोर व 6. श्री किशनलाल कानि 722 साईबर टीम जालोर एसपीओ ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें