जिला पॉवरलिफ्टिंग संघ के सचिव कांतिलाल आर्य प्रदेश कार्यकारणी सदस्य चुने गये - JALORE NEWS
District-Powerlifting-Asso-ciation-Secretary-Kantilal-Arya-was-elected-as-State-Executive-Member |
जिला पॉवरलिफ्टिंग संघ के सचिव कांतिलाल आर्य प्रदेश कार्यकारणी सदस्य चुने गये - JALORE NEWS
जालौर ( 11 जुलाई 2024 ) राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ की वार्षिक साधारण सभा रविवार को उदयपुर के होटल फ्लोरेंस कॉन्टिनेंटल के सभागार में संपन्न हुई । जिसमे जिला पॉवरलिफ्टिंग संघ के सचिव कांतिलाल आर्य प्रदेश कार्यकारणी सदस्य चुने गये।
जिला पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष प्रशांत सिंह गहलोत ने बताया कि सभा में पावरलिफ्टिंग इंडिया के पर्यवेक्षक दिनेश पालीवाल , राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के पर्यवेक्षक , उदयपुर के जिला खेल अधिकारी अजीत कुमार जैन, राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक श्री अरुण कुमार सारस्वत एवं निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल साहू की देखरेख में राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अगले चार वर्षो , 2024 से 2028 तक के लिये चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए l
यह जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी गोपाल साहू ने बताया कि चुनाव में राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष पद पर दिनेश श्रीमाली, सचिव पद पर देवेंद्र साहू , कोषाध्यक्ष पद पर राजाराम शर्मा एवं आयोजन सचिव विनोद साहू निर्विरोध निर्वाचित हुए l उपाध्यक्ष पद पर राकेश माथुर , मनोहर सिंह सांखला , राजेश जुनिवाल ,सत्येंद्र सिंह राठौर एवं बंशीलाल निर्विरोध चुने गए l जबकि संयुक्त सचिव पद पर हेमंत श्योरण , गौरव साहू , अभिषेक शर्मा , रवि बेरागी पन्नालाल कछावा निर्विरोध निर्वाचित हुए l तत्पश्चात बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया l
बैठक में अगले वर्ष सभी प्रतियोगिताए आयोजित करने का निर्णय लिया गया l वार्षिक साधारण सभा में 23 जिला संघो के पदाधिकारी उपस्थित थे l आर्य वर्तमान मे आर्य वीर दल के संगठन मंत्री है।आर्य के चुने जाने पर आर्य वीर दल के संरक्षण दलपत सिंह आर्य, अध्यक्ष कृष्ण कुमार, महामंत्री शिवदत्त आर्य, कोषाध्यक्ष विनोद आर्य,अंबिका प्रसाद तिवारी, वुशू संघ के सचिव कन्हैयालाल मिश्रा,पूर्व पार्षद जगदीश आर्य, एथलीट संघ के अध्यक्ष भरत कुमार भादरू, शाखानायक गणपत आर्य, थ्रोबॉल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष छगन आर्य, वरुण शर्मा,मोहनलाल भादरू,छगन नाथ कई पदाधिकारी ने बधाई देते हुए प्रदेश संगठन का आभार जताया है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें