विश्व जनसंख्या दिवस : प्रचार वाहन को सीएमएचओ डा. भारती ने दिखाई हरी झण्डी - JALORE NEWS
The-general-public-was-made-aware-about-family-planning |
आमजन को किया परिवार नियोजन के प्रति जागरूक - The general public was made aware about family planning
जालोर ( 11 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS विश्व जनसंख्या दिवस 2024 के तहत स्वास्थ्य भवन जालोर में प्रचार वाहन को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशंकर भारती ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशंकर भारती ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार विश्व जनसंख्या दिवस 2024 के अवसर पर जिले में विभिन्न चरण में गतिविधियां आयोजित कर आमजन को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। द्वितीय चरण मोबिलाईजेशन पखवाड़ा 27 जून से 10 जुलाई तक संचालित किया गया था। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियों, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने क्षेत्र में योग्य दम्पतियों से सम्पर्क कर सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के पश्चात् कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले एवं दुसरे बच्चे में कम से कम 3 वर्ष का अंतर, प्रसवोत्तर एवं गर्भपात पश्चात् परिवार कल्याण सेवाएं, अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन इत्यादि के बारे में जागरूक किया गया।
उन्होन बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम के तृतीय चरण सेवा प्रदान पखवाडा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक संचालित किया जाएगा। जिसमें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र जालोर एवं जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आमजन को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करते हुए परिवार कल्याण सेवाएं एवं नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी गोपाल कुमार, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हेमेंद्र व्यास, भोमाराम चौधरी,जिला कार्यक्रम समन्वयक इमरान बैग, नारायणलाल प्रजापत, तगसिंह, भंवरसिंह समेत कई जन मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें