एक वाहन कार द्वारा मोटर साईकिल को टक्कर मार भाग जाने पर त्वरित कार्यवाही कर गाडी को जब्त कर चालक को किया दस्तयाब
एक वाहन कार द्वारा मोटर साईकिल को टक्कर मार भाग जाने पर त्वरित कार्यवाही कर गाडी को जब्त कर चालक को किया दस्तयाब
जसवंतपुरा ( 4 जुलाई 2024 ) जालोर जिले में पुलिस थाना जसवंतपुरा द्वारा भारतीय न्याय सहिता 2023 के तहत थाना हल्का में एक वाहन कार द्वारा मोटरसाईकिल को टक्कर मार भाग जाने पर त्वरित कार्यवाही कर गाडी को जब्त कर चालक को दस्तयाब किया गया है।
जसवंतपुरा पुलिस थानाधिकारी ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव, जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री अन्नराजसिंह वृताधिकारी वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री भागीरथराम सहायक उपनिरीक्षक मय पुलिस जाब्ता थाना जसवंतपुरा द्वारा कल दिनांक 03.07.2024 को जसवंतपुरा से रामसीन जाने वाली मुख्य सडक सरहद गोलाणा में वाहन कार आरजे 27 सीसी 3594 द्वारा मोटरसाईकिल आरजे 46 एसडी 9275 के टक्कर मारने की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया, दुर्घटना में मोटरसाईकिल पर सवार लक्ष्मीदेवी उर्फ लसुदेवी
पत्नि तौलाराम जाति चौधरी उम्र 26 साल निवासी पावटी की मृत्यु हो गयी एवं निम्बाराम पुत्र गोवाजी जाति चौधरी उम्र 21 साल निवासी पावटी, वचनाराम पुत्र धर्माजी पुरोहित उम्र 55 साल निवासी पावटी के साधारण चोटे आयी है। वाहन के रजिस्टर्ड नम्बर के आधार मालिक का पता कर सम्पर्क किया तो पुर्व मालिक पंकज पारीक निवासी उदयपुर ने उक्त कार छतरसिंह पुत्र राणसिंह राजपुत निवासी आजबर को बेचना बताया जिस पर छतरसिंह से सम्पर्क कर दुर्घटनाग्रस्त रीटज कार मय चालक नाथुसिंह पुत्र भोपालसिंह जाति राजपुत निवासी आजबर को दस्तयाब किया जाकर अन्वेषण किया गया। मृतका लक्ष्मीदेवी उर्फ लसुदेवी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सुपुर्द कर दिया गया है,
मृतका के देवर वनाराम पुत्र कानाराम जाति चौधरी निवासी पावटी की रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 88 दिनांक 03.07.2024 धारा 281, 125 (a) 106 (1) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें