आकोली जीएन अनुपाराम लेते रहे ऐसी कि हवा बिना बिजली लोग हो रहे परेशान - AAKOLI NEWS
![]() |
Akoli-GN-Anuparam-kept-taking-such-air-that-people-are-getting-troubled-without-electricity |
आकोली जीएन अनुपाराम लेते रहे ऐसी कि हवा बिना बिजली लोग हो रहे परेशान - AAKOLI NEWS
आकोली ( 19 जुलाई 2024 ) आकोली सियाणा जीएन अनुपाराम के खिलाफ होगी सिकायत मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत ने बताया कि आकोली बिजली घर के देलदरी फिडर के मांगसिंह के बैरे के आगे पोल गिरने के कारण मांगसिंह के बैरे पर पोले से जम्पर हटा देने मांगसिंह सहित 13 बैरो के सिंगल फिस कलेक्शन बन्द पिछले चार दिन से बन्द है जिसके चलते इन 13 परिवारो के बिमार बडे बुड्ढे बहुत परेशान है दिन रात बडे बडे मछ्चर काट रहे अतः कल 13 बैरो के किसानो ने जीएन आकोली को फोन कर समस्या बताई
तब जीएन आकोली ने मौके पर आकर समस्या का समाधान करने कि बात कही लेकिन किसान कल 1 बजे से जीएन सा का इन्तजार करते रहे और 5 बज गये फिर भी जीएन सा नही आऐ तब किसानो ने फोन लगाया तो फोन उठाना भी बन्द कर दिया तब ईएन बागरा फोन किया तो बताया कि आकोली जीएन को फोन कर ठेकेदार आधे घंटे मे काम हो जाऐगा फिर आकोली जीएन को किसानो ने कई बार फोन लगाया
लेकिन जीएन सा एसी कि कोठरी मे हवा खाते रहे जनता के दुख को नजरअंदाज करते रहे अगर इतनी गर्मी मे कोई बिमार व्यक्ति मर जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता तब जाकर एसी जालोर बिजली हेल्पलाइन बागरा बिजली हेल्पलाइन जालोर बीजेपी के पुर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हडमतसिंह बागरा विधायक छगनसिंह राजपुरोहित सासंद लुम्बाराम चौधरी आदी को फोन पर हमारी समस्या बताई लेकिन फिर भी जीएन सा आकोली भरी निन्द मे एसी कि हवा खाते रहे लोगो का इस भयंकर गर्मी मे बुरा हाल होता रहा जीएन आकोली न मौके पर नही आऐ नही किसी का फोन रिसीव किया क्या ऐसी भयंकर लापरवाही को बर्दाश्त किया जा सकता है
( इस चैनल पर खबर देखने के लिए लाईक करें और शेयर करे 👉👉 https://youtu.be/0_smofpDbjI?feature=shared )
अ ऐसी अर्थात नही अतः किसानो तय किया है कि ऐसे जीएन को बर्खास्त करने कि मांग सरकार के मुखिया से करेगे ताकि ओर किसी दुसरी जगह दुसरे लोगो को ऐसे परेशान नही कर सके ऐसे अधिकारियो कि जगह घर भेजने कि है। काम सिर्फ आधे घण्टे का था वही आकोली गांव से मोंगल्डा बाधं कि तरफ जाने वाले रास्ते पर बारिश का पानी नदी मे गिरने से बहुत बडा खड्डा होने से रास्ता बन्द हो गया है जिससे किसानो को मजदूरो को बैरे पर जाने बहुत परेशानी हो रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें