जिले में दिव्यांग सारथी कार्यक्रम की हुई शुरूआत, 5 अगस्त से लगेंगे पंचायत समितिवार कैंप - SANCHORE NEWS
District-Collector-released-the-poster-of-the-program-District-Administration |
जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम के पोस्टर का किया विमोचन किया जिला प्रशासन - District Collector released the poster of the program District Administration
सांचौर ( 19 जुलाई 2024 ) SANCHORE NEWS सांचौर के तत्वाधान में जिले में दिव्यांगजन के हितार्थ दिव्यांग सारथी कार्यक्रम की शुरुआत हुई, कार्यक्रम के तहत 5 अगस्त से पंचायत समितिवार कैंप लगेंगे। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में किया।
जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमाना राम बेनीवाल ने बताया कि दिव्यांग सारथी कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले कैंपों में जिले के दिव्यांगों की पहचान कर उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हुए पात्र दिव्यांगजन का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाएगा।
( इस चैनल पर खबर देखने के लिए लाईक करें और शेयर करे 👉👉 https://youtu.be/rQt6LUykXTE?feature=shared )
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के दिव्यांगजनों की पहचान करना, पात्र का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाना तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जिले के दिव्यांगजनों को लाभान्वित करना। उन्होंने बताया कि दिव्यांग सारथी कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पंचायत समिति में कैंप का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के अनुसार पंचायत समिति चितलवाना में 5, 6 अगस्त, संपर्ककर्ता मोबाइल नंबर 9414924678, पंचायत समिति बागोड़ा में 7, 8 अगस्त, संपर्ककर्ता 9982586028, पंचायत समिति रानीवाड़ा में 12, 13 अगस्त, संपर्ककर्ता 9828026716, पंचायत समिति सरनाऊ में 20, 21 अगस्त संपर्ककर्ता 6376191089, तथा पंचायत समिति सांचौर में 22, 23 अगस्त, संपर्ककर्ता 9950017644 को आयोजित किया जाएगा।
दिव्यांग सारथी कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी व सहयोग के लिए समाज कल्याण विभाग, सांचौर के दिनेश कुमार मोबाइल नंबर 9610159915 से संपर्क किया जा सकता हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें