घर में घुसकर कांग्रेस नेता की हत्या, सोते समय हमलावरों ने किया हमला; वैभव गहलोत ने की कार्रवाई की मांग - Jalore News
![]() |
Congress-leader-Dewasi-was-murdered-inside-his-house-people-sat-on-dharna-demanding-his-arrest |
घर में घुसकर कांग्रेस नेता की हत्या, सोते समय हमलावरों ने किया हमला; वैभव गहलोत ने की कार्रवाई की मांग - Jalore News
जालौर ( 27 जुलाई 2024 ) Jalore News अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार-शनिवार (26 जुलाई) की दरमियानी रात में बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए जालोर के एक कांग्रेस नेता की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी है। जबतक परिजन जाग पाए हमलावर मौके से फरार हो गया। परिजनों के मुताबिक हत्या की वारदात को देर रात करीब 2 बजे तीन-चार हमलावरों घर में घुस कर अंजाम दिया है। कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी कारोबारी विजयराज देवासी (43) सायला थाना क्षेत्र के बावतरा गांव स्थित अपने फार्म हाउस पर टीन शेड के नीचे सो रहे थे। उसकी पत्नी, बेटी और मां घर में दूसरे कमरे में सो रहे थे।
संदिग्ध पुलिस हिरासत में
इस बीच देर रात तीन-चार हमलावर घर में घुसे और प्रॉपर्टी डीलर पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए। उसके चीखने पर परिजन जागे, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गया। परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया और मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने प्रॉपर्टी को लेकर हमले की आशंका जताई है और कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।
प्रॉपर्टी को लेकर हमले की आशंका
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया- घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। विजयराज प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने का काम करता था। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि हमला संपत्ति को लेकर ही हुआ है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल जांच जारी है और पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों से भी बात की जा रही है।
देर रात को घर ग्यान सोए थे विजयराज
विजयराज प्रॉपर्टी का काम कर रहे थे, एक बार सिवाना से चुनाव लड़ने के लिए भी मैदान में उतरे, जालोर के गद्दार भी रह रहे थे। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जॉइन कर ली थी। ज़मीन के काम के कारण कई बार घर से देरी होती थी। बावतरा से पादरू जाने वाली सड़क पर ही करीब पिछले पांच-बीस साल से निवास थे। सड़क पर घर तक जाने के लिए रात को बंद कर दिया जाता है। साथ ही घर तक जाने वाले रास्ते के दोनों और तार बंधियाँ भी हैं। घर से उनका पहला पेट्रोल पंप है, जिस पर पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल कैमरे भी बंद पड़े हैं। घर पर उन्होंने अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए थे। टीनशेड के नीचे चारपाई पर सोते हुए अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। जिस कारण उसे आस्तिक आई. विजयराज की पत्नी ने पहलवान को भागी के पीछे देखा और उनका मुकाबला किया, लेकिन वे दौड़ पड़े। विजयराज की छह बेटियां और सबसे छोटा एक बेटा है।
इस चैनल को लाईक करे जरूर करें 👉👉https://youtu.be/2KZpzCWeiCA?feature=shared
दिन में तय हुआ था बड़ा ज़मीनी मामला
बताया जा रहा है कि दिन में एक बड़े मामले को सुलझाकर देर रात को विजयराज घर आये थे। पुलिस ने भी एक दिन में उनके साथ रहने वाले लोगों से पूछताछ के लिए फोन किया ।
समाजबन्धु पर अड़े
इधर, घटना की जानकारी सुबह ही समाजबंधु सायला पहुंच गई। फ़ार्म की नौकरानी तक शव को उठाने से मनाही की गई है। समाजबन्धु गोपाल देवासी ने बताया कि हमें तो नौकरी नहीं चाहिए और हमें तो पासपोर्ट नहीं चाहिए। जब तक फार्मासिस्ट की डॉक्टरी नहीं होगी तब तक ना कॉस्ट्यूम होगा और ना ही शव उठाया जाएगा। इधर, पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने समाजबंधुओं से समझाइश करते हुए कहा कि अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे, पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इनका कहना है कि
एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि सायला थाना क्षेत्र के बावतरा में एक घटना सामने आई है, जिसमें अज्ञात लोगों द्वारा हमला कर घर में सो रहे विजय राज के सिर पर लाठी से हमला कर हत्या कर दी। इसके पश्चात परिजनों ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक विजयराज देवासी (43) के भाई मगनाराम ने सायला थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। हमले के समय मृतक अपने फार्म हाउस पर टीन शेड के नीचे सो रहा था। जबकि उसकी बेटी, पत्नी और मां घर पर दूसरे कमरे में सो रहे थे।
इस दौरान देर रात करीब दो बजे 3 से 4 अज्ञात लोगों ने हमला किया। इस दौरान युवक के गर्दन और सिर पर गहरी चोट आई। चीखने की आवाज सुनकर परिजन जागे तो आरोपी फरार हो गए। परिजन गंभीर हालत में युवक को सायला हॉस्पिटल लेकर गए, वहां से उसे भीनमाल रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। मृतक प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने का काम करता था। प्रारंभिक जानकारी में प्रॉपर्टी को लेकर ही हमला करने की जानकारी सामने आई है। मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।
मृतक के चचेरे भाई गोपाल देवासी ने बताया कि घटना रात को एक से दो बजे के बीच हुई है। भीनमाल में हॉस्पिटल ले जाते समय विजयराज ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जहां से उनका शव सायला हॉस्पिटल की मोर्चरी लेकर आए है। हमारी पुलिस से एक ही मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। इसी मांग को लेकर परिजन और समाज के लोग धरने पर बैठे है। इधर परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग और मामले का खुलासा करने की मांग को लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। मामले को लेकर डीएसपी गौतम जैन व सायला थानाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश का प्रयास किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें