सीमा हैदर के बाद अब रहमान के प्यार में पाकिस्तान से चूरू आई 25 साल की महवीश, पहली पत्नी पहुंची थाने
Rehman-and-Mehwish-love-story |
अपना प्यार पाने में सीमा को पार कर गई महवीश, ऐसे शादीशुदा युवक को दे बैठी दिल, जानें रहमान के बारे में?
जयपुर ( 27 जुलाई 2024 ) Rehman and Mehwish love story: प्यार को किसी बंधन में बांधा नहीं जा सकता और ना ही कोई सरहद उसे रोक सकती है। ऐसा ही कुछ राजस्थान के चूरू के रहमान और पाकिस्तान की महवीश के बीच हुआ। अब अपने प्यार के पाने के लिए महवीश पाकिस्तान से भारत पहुंच गई है, लेकिन इस लव स्टोरी में एक नई कहानी निकल कर सामने आ रही है। कहानी एकदम फिल्मी है। कैसे एक शादीशुदा जिंदगी में धीरे-धीरे कड़वाहट घुलती है और इंसान एक नए रिश्ते की ओर अपने कदम बढ़ा देता है। रहमान, उसकी पत्नी और महवीश पर पत्नी-पत्नी और ‘वो’ लाइन बिल्कुल सटीक बैठ रही है।
सीमा हैदर के बाद अब महवीश नाम की महिला राजस्थान के चुरू आई है। जहां युवती अपना प्यार पाने के लिए शनिवार को सीमा पार कर चूरू जिले के पिथिसर गांव पहुंची। महवीश के गांव में पहुंचते ही हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि एजेंसियां युवती के बारे में जांच कर रही है। आइए जानतें है कि रहमान की महवीश से मुलाकात कहां हुई और जानें रहमान के बारे में…
पाकिस्तान से युवती राजस्थान के चूरू जिले के पीथिसर गांव पहुंची। जहां महवीश नाम की इस लड़की के गांव में पहुंचते ही हड़कंप मच गया। युवती की उम्र 25 साल बताई जा रही है। वहीं, प्रेमी युवक का नाम रहमान है। युवक फिलहाल कुवैत में काम करता है। रहमान पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। जिसके प्यार को पाने के लिए युवती यहां पर आई है। सरपंच जंग शेर खान अटारी बॉर्डर से युवती को लेकर आए हैं। इधर, पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस हरकत में आ गई। अब पुलिस की ओर से महिला को लेकर पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, चूरू के रतन नगर थाना अंतर्गत गांव पिथिसर का रहने वाला रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है। दो भाइयों में रहमान बड़ा है, उसका छोटा भाई सलीम गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी और किराना की दुकान करता है। रहमान के पिता अली शेर पशुपालक और खेती-बाड़ी करते है।
ऐसे प्यार में पड़ी महवीश
रहमान और उसकी पत्नी फरिदा में झगड़ा रहता था। क्योंकि रहमान जब कुवैत से लौटता था तो वह घर में कम से कम समय रहता था। अधिकतर समय बाहर या कहीं भी चला जाता था। जो कि फरिदा को नागवार था। जिसके चलते दोनों के बीच कहासुनी हुआ करती थी। आखिर दोनों ने अलग-अलग रहने का फैसला लिया। लेकिन रहमान महवीश से बात करता रहा। जिसके बाद उनकी मुलाकात हज की यात्रा के दौरान हुई।
फरिदा ने थाने में केस दर्ज करवाया
रहमान की शादी साल 2011 में भादरा के फरीदा के साथ हो चुकी है। रहमान के दो बच्चे हैं। शादी के बाद रहमान की अपनी पत्नी से अनबन हो गई। फिलहाल फरीदा अपने पीहर भादरा में रह रही है। हालांकि महवीश के बारे में जब फरीदा को पता चला तो वह सीधे पुलिस थाने पहुंच गई। फरीदा ने इस पाकिस्तानी युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
फरीदा का कहना है कि यह जासूस भी हो सकती है। इसलिए इसकी जांच की जाएं। इसके साथ ही रहमान से कानूनी तलाक नहीं होने व दूसरी शादी की अनुमति नहीं देने की भी बात कही गई है। फरीदा का कहना है कि वह कानूनी लड़ाई लड़ेगी। उसके साथ गलत हुआ है।
बहुचर्चित सीमा हैदर मामला…
इससे पहले पाकिस्तान से सचिन के प्यार में पागल सीमा हैदर भारत पहुंची थी। उसके बाद महवीश का दूसरा मामला है। सीमा हैदर सरहद पार कर 13 मई को भारत में अवैध रूप से आई थी। इसके बाद वह ग्रेटर नोएडा के कस्बा रबूपुरा में आकर रहने लगी। सीमा पर पाकिस्तानी एजेंट होने का आरोप लगातार लगता रहा है। बताया जाता है कि ग्रेटर नोएडा आने से पहले वह पाकिस्तान से दुबई गई फिर वहां से नेपाल आई।
राजस्थान की अंजू पहुंची पाकिस्तान
राजस्थान में अलवर जिले की रहने वाली अंजू अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ को छोड़कर टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी। लेकिन बाद में पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह के प्यार के चलते मिलने गई है। पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह के साथ निकाह भी कर लिया था। अंजू और नसरुल्लाह के निकाह कर फातिमा बन गई थी। हालांकि बाद में अंजू वापस वतन लौट आई थी।
फरीदा पत्नी पहुंची पुलिस थाने
महवीश के बारे में जब रहमान की पत्नी फरीदा को पता चला तो वह सीधे पुलिस थाने पहुंच गई। फरीदा ने इस पाकिस्तानी युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। फरीदा का कहना है कि यह जासूस भी हो सकती है। इसलिए इसकी जांच की जाएं। इसके साथ ही रहमान से कानूनी तलाक नहीं होने व दूसरी शादी की अनुमति नहीं देने की भी बात कही गई है। फरीदा का कहना है कि वह कानूनी लड़ाई लड़ेगी। उसके साथ गलत हुआ है।
पति-पत्नी में था मनमुटाव
दरअसल रहमान कुवैत में रहता है। वहां उसका ट्रांसपोर्ट का अच्छा खासा बिजनेस है। रहमान साल में एक दो दफा ही राजस्थान आ पाता था। ऐसे में जब भी वह अपने घर पहुंचता तो पति और पत्नी के बीच अनबन शुरू हो जाती। दरअसल रहमान की शिकायत थी कि उसकी पत्नी परिवारजनों का ठीक से ख्याल नहीं रखती है। वहीं पत्नी की शिकायत थी कि पति से दूरी उसे बर्दाश्त नहीं। इसे लेकर दोनों में अमूमन मनमुटाव चलता रहता था। रहमान की पत्नी ने तो इतना तक कह दिया था कि अगर परिवारजनों की इतनी चिंता है तो कुवैत का बिजनेस बंद कर यहीं कोई काम शुरू कर दो। बस यहीं से दोनों के रिश्तों के बीच बनी खाई गहरी होती चली गई।
रहमान ने दी थी चेतावनी
छुट्टियों में घर आया रहमान आए दिन की कलह से इस कदर परेशान हो गया था कि उसके अपनी पत्नी को चेतावनी तक दे डाली कि अगर उसके रवैये में सुधार नहीं हुआ तो एक दिन ऐसा कदम उठा लूंगा कि तुम्हें जिंदगी भर पछताना पड़ेगा। दरअसल रहमान ने अपनी पत्नी को दूसरी शादी करने की धमकी दे डाली थी। हालांकि रहमान की पत्नी ने भी संयम नहीं बरता और उसे दूसरी शादी करने का चैलेंज दे दिया। इसके बाद से ही दोनों के रास्ते अलग हो चुके थे। गुस्से में रहमान की पत्नी अपने मायके चली गई और पिछले 10 महीने से वहीं रह रही थी।
ऐसे महवीश से हुई रहमान की मुलाकात
इधर, रहमान ने पत्नी की बातों को चैलेंज के रूप में स्वीकार लिया। इसके बाद वह इंस्ट्राग्राम और ऑन लाइन डेटिंग एप पर ज्यादा ही एक्टिव रहने लगा। रहमान की मेहनत उस दिन रंग लाई, जब इंटरनेट की आभासी दुनिया में उसकी मुलाकात महवीश से हुई। एक तरफ रहमान अपनी पत्नी से परेशान था तो वहीं महवीश भी एक तलाकशुदा जिंदगी जी रही थी। ऐसे में दोनों के एक नए सहारे की जरूरत थी, ताकि बेजान जिंदगी में रंग घुल सके। महवीश का चार साल ही तलाक हुआ था। उसके दो बेटे हैं, जिसमें से एक बेटा गोद लिया हुआ है। तलाक के बाद दोनों बच्चों की जिम्मेदारी महवीश के कंधों पर थी। महवीश अपनी ननद के घर रहती थी। उसके माता-पिता का निधन काफी पहले हो चुका था। वहीं अब धीरे-धीरे महवीश और रहमान एक दूसरे के करीब आने लगे थे।
( इस चैनल को लाईक करे और शेयर जरुर करे
https://youtu.be/ao_avJvJCEE?feature=shared
👆👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद )
दोनों ने किया ऑनलाइन निकाह
सबसे पहले दोनों में नंबर एक्सजेंच हुए। इसके बाद लंबी बातों का सिलसिला शुरू हो गया। धीरे-धीरे रहमान और महवीश एक दूसरे के करीब लाने लगे। दोनों को एक दूसरे का साथ काफी पसंद आने लगा था। इसके बाद दोनों ने इस रिश्ते को नया नाम देने का फैसला लिया और बाद में दोनों ने ऑनलाइन निकाह कर लिया। पाकिस्तानी कोर्ट में महवीश ने अपने दस्तावेज भी पेश किए। खास बात तो यह है कि रहमान से निकाह करने से पहले महवीश ने अपने परिजनों से इसकी रजामंदी ली थी। वहीं कहा जा रहा है कि रहमान की पत्नी ने भी इस निकाह को अपनी मंजूरी दी थी। हालांकि अब रहमान की पत्नी से पुलिस थाने पहुंचकर नई पत्नी महवीश पर जासूस होने का आरोप लगा दिया है।
भारत आकर खुश है महवीश
वहीं निकाह के बाद महवीश अपने दोनों बच्चों को ननद के पास छोड़कर अपने पति रहमान के साथ जिंदगी बिताने के लिए राजस्थान के चूरू पहुंच गई है। अटारी बॉर्डर पर उसके ससुरालजन लेने के लिए पहुंचे थे। महवीश का कहना है कि उनके निकाह को दो साल हो चुके हैं। महवीश ने कहा कि मुझे निकाह और भारत आकर बहुत अच्छा लग रहा है। दोनों देशों के रिश्तों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए महवीश ने कहा कि मुझे सब पता है, लेकिन यहां बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा है। सब बहुत अच्छे हैं। सबने मेरी बहुत इज्जत की है। वहीं रहमान के मामा का कहना है कि जल्द ही महवीश को भारत की नागरिकता दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं रहमान भी कुछ ही दिनों में भारत लौट आएगा। महवीश अभी टूरिस्ट वीजा पर भारत आई हुई है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें