दानाराम चौधरी अध्यक्ष जगदीश सचिव जीतेन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष निर्वाचित - JALORE NEWS
Jalore-District-Kabaddi-Association-elections-completed |
जालोर जिला कबड्डी संघ के चुनाव सम्पन - Jalore District Kabaddi Association elections completed
जालोर ( 28 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले की हाई प्रोफाइल डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन के चुनाव रविवार को कोऑर्डिनेटर चुनाव अधिकारी सहित समस्त पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में विधि विधान के साथ स्पोर्ट्स एक्ट-2005 एवं नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड ऑफ़ इंडिया, 2011 की अक्षरसः अनुपालना में सम्पन हुए |
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष दानाराम चौधरी ने कहा कि कबड्डी खेल में प्रतिभाओं को निखारेंगे और सांचौर में जल्द ही राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे ,उन्होंने कहा कि मुझे जो ज़िम्मेदारी दी है उसकी पालना करते हुए खेलों में और अच्छे कार्य किए जाएँगे ।
इस अवसर पर कबड्डी संघ के प्रदेश ऑब्ज़र्वर नरेंद्र कुमार ने कहा कि जालोर ज़िले में कबड्डी संघ द्वारा अच्छे कार्य किए जा रहे है एवं आगामी दिनों में आशा है कि और भी खिलाड़ियों को कबड्डी खेल के प्रति रुचि बने ।
इस अवसर पर खेल अधिकारी ओमप्रकाश बारिया व कबड्डी कोच दिनेश कुमार व ओल्पिक संघ के ज़िलाध्यक्ष प्रकाश विष्णोइ ने भी खेल संघों के पदाधिकारियों को संबोधित किया
जालोर डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर लाल सिंह साँखला ने जानकारी उपलब्ध करवाकर बताया की 28 जुलाई रविवार को सांचोर में होटल कौशल इंटरनेशनल में चुनाव अधिकारी रामनिवास चौधरी राजस्थान स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के आब्जर्वर नरेंद्र कुमार सुम्मरवार डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कौंसिल सेंटर आब्जर्वर डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर ओम बारिया जालोर डिस्ट्रिक्ट ओलिंपिक एसोसिएशन के आब्जर्वर शंकरराम डारा के ऑब्ज़र्वेशन में एनुअल जनरल बॉडी कौंसिल मीटिंग के एजेंडा के समस्त बिंदुओं को सदन में रखा गया जिसे उपस्थित पदाधिकारियों ने एक स्वर में हर्ष ध्वनि के साथ पारित किया |
जालोर डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर एवं रिटर्निंग अधिकारी रामनिवास चौधरी के द्वारा ए जी एम के लिए इलेक्शन की अधिसूचना 01 जुलाई को जारी कर संरक्षक अध्यक्ष चैयरमेन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष के एक एक पद उपाध्यक्ष सयुंक्त सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्यों के पांच - पांच पदों पर चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत संबंधित मान्यता प्राप्त क्लबों के प्रतिनिधित्व करने वाले पदाधिकारियों की सूचना 08 जुलाई तक चाही गईं
अधिकृत क्लबों के प्रतिनिधियों की जानकारी 10जुलाई को निर्धारित फॉर्म में जारी की गई नॉमिनेशन फॉर्म रिटर्निग ऑफिसर के पास जमा करवाने की अवधि 11 से 16 जुलाई तक निर्धारित की गई 17 जुलाई को नॉमिनेशन का पब्लिकेशन करवाया गया 18 जुलाई तक आपत्तियां स्वीकार की गई तथा दोपहर बाद रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नॉमिनेशन फॉर्म्स की जाँच और पात्र उम्मीदवारों के नाम प्रदर्शित किये गए नाम वापसी की निर्धारित समय सीमा 19 से 23 जुलाई निर्धारित की गई अंतिम चयन सूचि 24 जुलाई को जारी की गयी |
नॉमिनेशन फॉर्म जमा करवाने की अंतिम निर्धारित तिथि तक समस्त पदों पर एकल प्रक्रिया में नॉमिनेशन फॉर्म प्राप्त हुए तथा जाँच करने के उपरांत सभी नामांकन फॉर्म वैध पाए जाने पर संरक्षक पद पर प्रवीण माली अध्यक्ष पद पर दानाराम चौधरी चेयरमैन पद पर प्रकाश बिश्नोई वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अमरा राम माली उपाध्यक्ष पद पर अजय देवासी दिलीप राठी अशोक बिश्नोई नरेश खिलेरी नवीन सोलंकी सचिव पद पर जगदीश संयुक्त सचिव पद पर भवानी सिंह जैसा राम ओम प्रकाश आर्य मून सिंह राठौड़ भागीरथ गर्ग कोषाध्यक्ष पद पर जितेंद्र सिंह साँखला कार्यकारिणी सदस्यों के पदों पर ओम प्रकाश हिम्मत सिंह सोलंकी शैलेश लोदी हरि राम सारण विकास जावा को आगामी चार वर्षों ( 2024- 2028 ) की अवधि के लिए जालोर डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर उपस्थित ऑब्ज़र्वरोंके संयुक्त हस्ताक्षरों से चुनाव प्रमाण पत्र जारी किए |
इस अवसर पर टेबल टेनिस संघ के सचिव नाथू सोलंकी , कोजाराम विष्णोई , पंचाराम बोला, फ़ुलचंद , दुर्गाराम चौधरी , गणपत पुरोहित , राजुसिंह , नारायण चौधरी ,किशनलाल सारण, अमृतसिंह ,आनंद चौधरी ,घेवर चंद ,भजन लाल गोदारा ,भीखाराम ग़ोदारा ओमप्रकाश सहित खेलप्रेमी मोजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें