डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई जाएगा कल 6 जुलाई को - AJMER NEWS
![]() |
Dr.-Shyama-Prasad-Mukherjee-s-birth-anniversary-was-celebrated |
डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई जाएगा कल 6 जुलाई को - AJMER NEWS
अजमेर ( 5 जुलाई 2024 ) AJMER NEWS भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात की ब्यावर, नसीराबाद, पुष्कर और मसूदा में कल 6 जुलाई को डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर सभी विधानसभाओं में विशाल मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
इस मतदाता अभिनन्दन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सरकार में केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री व लोकप्रिय अजमेर सांसद माननीय श्री भागीरथ चौधरी और विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार में जल संसाधन मंत्री श्री सुरेशसिंह रावत एवं अजमेर देहात जिलाध्यक्ष श्री देवीशंकर भूतड़ा शिरकत करेंगे।
इस अभिनन्दन समारोह में सभी बूथ अध्यक्ष सहित मंडल, ज़िला व प्रदेश के सभी कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधिगण सहित मतदाता अपने इष्टमित्रों के साथ आमंत्रित किया गया है।
अजमेर देहात में जिले में कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा, पुष्कर विधानसभा में अजमेर भाजपा कार्यालय में प्रात 10 बजे और नसीराबाद विधानसभा का बाबा पैलेस, गांधी चौक में दोपहर 12 बजे और मसुदा विधानसभा का रांका गार्डन, में दोपहर 2 बजे और ब्यावर विधानसभा का केशव नैन अजमेर रोड़ में शाम 5 बजे मतदाता अभिनंदन समारोह आयोजित होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें