ब्यावर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की जिलाध्यक्ष भूतड़ा ने ली बैठक - AJMER NEWS
![]() |
Preparations-underway-for-BJP-s-voter-felicitation-ceremony |
भाजपा के मतदाता अभिनन्दन समारोह को लेकर तैयारियां - Preparations underway for BJP's voter felicitation ceremony
ब्यावर ( 5 जुलाई 2024 ) ब्यावर विधानसभा क्षेत्र भाजपा की ओर से कल 6 जुलाई को केशव नैन ब्यावर में आयोजित होने भाजपा मतदाता अभिनंदन समारोह की तैयारियों को लेकर अजमेर देहात जिलाध्यक्ष श्री देवीशंकर भूतड़ा के मुख्य आतिथ्य में राघव श्री गार्डन में ब्यावर विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी छः मंडल के अध्यक्षगणों ने मंडलों के अधीन आने वाले सभी मतदाता, बूथ अध्यक्षों व उनकी कार्यकारिणी मंडल कार्यकारिणी के बारे में जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा को अवगत कराया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर कल 6 जुलाई 2024 शनिवार को शाम 5 बजे केशव नैन, अजमेर रोड ब्यावर पर भाजपा ब्यावर विधानसभा क्षेत्र का एक विशाल मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन रखा गया है। इस समारोह में मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी और राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश रावत एवं ब्यावर के पूर्व विधायक व अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा उपस्थित रहेंगे।
केशव नैन ब्यावर में मौके पर जाकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर जिलाध्यक्ष श्री देवीशंकर भूतड़ा ने मौसम, स्टेज, बैठक, सफाई, सूचना से संबंधित आवश्यक दिशानिर्देश दिए साथ ही इसके साथ ही मतदाता अभिनंदन समारोह की तैयारियों के लिए हॉल, स्टेज, बैठने की व्यवस्था, माइक, पार्किंग, बैनर झंडे आदि की व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी। इस समारोह में ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं, बूथ के कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया।
बैठक में भाजपा जिलामंत्री बृजकिशोर शर्मा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष चेतन गोयर, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक यज्ञेश शर्मा, महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल, पृथ्वीराज चौहान मंडल अध्यक्ष कानाराम गुर्जर, नीलकंठ महादेव मंडल अध्यक्ष डूंगरसिंह रावत, मंडल महामंत्री सन्तोष जाग्रत, सत्येन्द्र यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य शिवप्रकाश सामरिया, पार्षद रवि चौहान, मंडल उपाध्यक्ष बुधराज शर्मा, विजय दगदी, सोशल मीडिया जिला संयोजक जितेन्द्र ठठेरा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक चौहान, पार्टी नेता रामेश्वर गहलोत, मणिक मोदी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें