रानीवाड़ा में वन विभाग की कार्रवाई : दो ट्रैक्टर ट्रालियों को किया जब्त - RANIWARA NEWS
![]() |
Forest-department-action-in-Raniwada-Two-tractor-trolleys-confiscated |
रानीवाड़ा में वन विभाग की कार्रवाई : दो ट्रैक्टर ट्रालियों को किया जब्त - RANIWARA NEWS
पत्रकार टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 24 जुलाई 2024 ) RANIWARA NEWS सांचौर जिले के रानीवाड़ा में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया रहा है ! अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई से सरकार को लाखों रुपए की आय का मुनाफा होता दिख रहा है,
पिछले कई समय से सरकार को करोड़ों का चुना लग रहा था और खनन माफियाओं की जेब गर्म हो रही थी ! इस बार नवनियुक्त रेंजर धर्मवीर मील लगातार उचित कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं ! वहीं बुधवार अल सुबह कार्रवाई करते हुए ग्राम पाल की पहाड़ियों से अवैध खनन कर ले जाते हुए ट्रेक्टर ट्राली को सांकड़ तक पीछा कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया !
अवैध खनन पर कार्रवाई करने में स्थानीय वन विभाग रानीवाड़ा एक्शन मोड में है ! विभाग की इस प्रकार की कार्रवाई से खनिज माफियाओं में डर का माहौल बना हुआ है, बता दें कि प्रशासन की नजर अवैध खनन का परिवहन करने वालों पर भी हैं !
---
रानीवाड़ा - सांचौर खबर के लिए सम्पर्क करें
7357580155
--
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें