रानीवाड़ा पुलिस ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - RANIWARA NEWS
![]() |
Raniwada-police-gave-the-message-of-environmental-protection-by-planting-trees |
रानीवाड़ा पुलिस ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - RANIWARA NEWS
रानीवाड़ा ( 24 जुलाई 2024 ) RANIWARA NEWS राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत ‘‘वृक्ष मेरा परिवार, एक पेड़ माँ के नाम’’ थीम पर बुधवार को रानीवाड़ा मेला परिसर में स्थित पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक पदम दान चारण, थानाधिकारी दीप सिंह चौहान, सब इंस्पेक्टर राजू सिंह सहित थाना स्टाफ व आमजन की मौजूदगी में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया ! पौधारोपण करने के बाद पुलिस उपाधीक्षक चारण व थानाधिकारी चौहान ने कहा कि वृक्षारोपण जहां हमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं। वही पौधे और वृक्ष हमारे घर और आसपास के इलाके की सुंदरता में भी अच्छा खासा इजाफा करते हैं।
उन्होंने कहा है कि मौजूदा भागदौड़ के युग में इंसान को पर्यावरण संरक्षण की चिंता नहीं रह गई है। जिसके चलते धरती पर वृक्षों की संख्या लगातार कम होती जा रही है जिससे इंसान की जिंदगी यानी सांसे भी कम हो रही हैं। उन्होंने कहा है कि इंसान की जिंदगी के लिए साफ और स्वच्छ पर्यावरण जरूरी है। जिसे वृक्षारोपण के माध्यम से ही साफ और स्वच्छ रखा जा सकता है ! उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिये आम जनमानस से जीवन में एक पौधा अवश्य लगाकर बड़े होने तक उसकी देखभाल करने का आह्वान किया।
इस मौके पर हैंड कांस्टेबल मदन लाल परमार, कांस्टेबल हस्तीमल देवासी,भेरा राम,पुनमा राम, वाहन चालक जय किशन विश्नोई सहित थाने का समूचा स्टाफ भी मौजूद रहा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें