एनजीओ ने नरेगा श्रमिकों सहित स्कूली बच्चों को बांटे 600 पौधे - RANIWARA NEWS
NGO-distributed-600-saplings-to-school-children-including-NREGA-workers |
एनजीओ ने नरेगा श्रमिकों सहित स्कूली बच्चों को बांटे 600 पौधे - RANIWARA NEWS
पत्रकार- टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 29 जुलाई 2024 ) RANIWARA NEWS पर्यावरण संरक्षण को लेकर उपखंड मुख्यालय रानीवाड़ा में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वयंसेवी संस्थान प्रभाकर सेवा संस्थान रानीवाड़ा द्वारा चलाए जा रहें "हरियालो रानीवाड़ा अभियान" के तहत सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखड़ी एवं जाखडी ग्राम पंचायत सहित कई गांवों में पौधारोपण किया गया ! एनजीओ द्वारा स्कूली बच्चों सहित महिलाओं को 600 फलदार एवं छायादार पौधे बांटे गए। वृक्षारोपण को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। महिलाओं ने ठेठ देशी अंदाज में लोकगीत गाते हुए वृक्षारोपण किया।
प्रभाकर सेवा संस्थान के सचिव अमृत पुरोहित ने बताया कि एनजीओ द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर रानीवाड़ा में सघन वृक्षारोपण कर रानीवाड़ा को हरा-भरा बनाने के लिए " हरियालो रानीवाड़ा अभियान " की शुरुआत की गई थी। एनजीओ द्वारा 1100 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था । सोमवार को सघन वृक्षारोपण के साथ एनजीओ द्वारा 1100 पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा किया गया ।
संस्थान के सचिव अमृत पुरोहित ने बताया कि पेड़-पौधे हमारे वातावरण को शुद्ध बनाते हैं, वायु प्रदूषण को कम करते हैं ! और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में मदद करते हैं इसलिए हम सभी को मिलकर पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा में अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी संजय यादव, सरपंच बबीदेवी कोली ,बादली देवी, कनिष्ठ सहायक जवानसिंह, केकुदेवी बिशनोई ,बादली देवी, चेतन कुमार सहित प्रभाकर सेवा संस्थान के वालिंटियर व अन्य ग्रामवासी भी मौजूद थे।
रानीवाड़ा सांचौर न्यूज़ !
7357580155
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें