आदर्श विद्या मंदिर रानीवाड़ा में पौधरोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प - RANIWARA NEWS
Adarsh-Vidya-Mandir-Raniwada-planted-trees-and-pledged-to-protect-the-environment |
आदर्श विद्या मंदिर रानीवाड़ा में पौधरोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प - RANIWARA NEWS
पत्रकार - टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 29 जुलाई 2024 ) RANIWARA NEWS कस्बे में सोमवार को 'हरियालो रानीवाड़ा अभियान ' के अन्तर्गत आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीवाड़ा में करीब 100 पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आरंभ किया गया !
इस पौधारोपण कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी साझा करते हुए प्रधानाचार्य विष्णु दान चारण ने बताया कि पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो हमारे जीवन के लिए सबसे अहम है। हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को हरा भरा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जन्मदिन, परिवार में विवाह उत्सव अन्य आयोजनों पर पेड़ पौधे लगाने चाहिए।
प्रधानाचार्य चारण ने कहा कि धरती के अंदर अनेकों चीजों का भंडारण है। प्रकृति से हम काफी सीख ले सकते हैं। पौधे हमारे जीवन की अमूल्य निधि है। पेड़ पौधे की हमें अपने बच्चों की तरह देखभाल करनी चाहिए। तभी जाकर पर्यावरण के प्रति हम अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। उन्होंने कहा कि सभी प्रजातियों के पेड़ किसी न किसी रूप में मनुष्य के लिए लाभकारी है। किसी से इमारती लकड़ी मिलती है तो किसी से फर्नीचर तो कोई पेड़ हमें छाया देता है तो कई फल व जीवन दायिनी औषधिया देते है। उन्होंने सभी सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने की प्रेरणा दी।
इस दौरान अध्यापक आचार्य कान्ति लाल चौधरी ,नारायण लाल भाटी, नरपत पुरोहित, खेमराज देवासी,मनोज लौहार, राहुल राणा , दिनेश देवासी, भेराराम लौहार, अध्यापिका नर्मदा जीनगर सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चे भी मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें