कर्मचारियो की मांगो को लेकर कर्मचारी महासंघ ने ज्ञापन सौंपा - JALORE NEWS
![]() |
The-Employees-Federation-submitted-a-memorandum-regarding-the-demands-of-the-employees |
कर्मचारियो की मांगो को लेकर कर्मचारी महासंघ ने ज्ञापन सौंपा - JALORE NEWS
जालौर ( 18 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश आवाहन पर जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह मंडलावत के नेतृत्व में कर्मचारियो की विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार को प्रधानमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर जालौर रामचरण मीणा को ज्ञापन सोपा गया l
जिसमें भारत सरकार के प्रस्तावित बजट 2024 -25 में सरकारी कार्मिकों की मांगों को सम्मिलित करने की मांग की गई है l राजस्थान राज्य में पुनः प्रभावी की गई पुरानी पेंशन योजना को निरंतर रखने , 01 जनवरी 2004 से 31 मार्च 2022 तक नवीन पेंशन योजना में प्रदेश के कर्मचारियों की काटी गई राशि 41 हजार करोड रुपए राज्य सरकार को लौटाते हुए कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा करवाने, आठवां वेतन आयोग के गठन की घोषणा करने, आयकर छूट की सीमा बढ़ाने, कॉविड संक्रमण काल में कर्मचारियों के जनवरी 2019 से जून 2021 की अवधि के फ्रिज किए गए महंगाई भत्ते के एरियर राशि के भुगतान एवं नियमित पदों पर संविदा कार्मिकों की नियुक्ति की प्रथा को समाप्त करने आदि प्रमुख मांगे शामिल हैं l
ज्ञापन सौंपते समय शिक्षक संघ के प्रकाश नारायण माली, नर्सेज संघ के शहजाद खान, पचायती राज संघ पोकाराम सोलंकी, शिक्षक संघ कैलाश कुमार खत्री, , ललित सूरीयाल, पूनम चंद बिश्नोई, मालाराम चौधरी , कानूगो संघ से पुख सिंह भाटी आदि मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें