पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
The-committee-decided-to-send-82-applications-to-the-third-level |
कमेटी द्वारा 82 आवेदन पत्रों को तृतीय स्तर पर भेजने का लिया गया निर्णय - The committee decided to send 82 applications to the third level
जालोर ( 10 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत ग्राम पंचायत, नगर परिषद व नगरपालिका द्वारा प्रथम चरण के सत्यापन के पश्चात् प्राप्त आवेदनों के पुनरीक्षण एवं अनुशंषा के लिए मंगलवार को जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर पूजा पार्थ सहित कमेटी के सदस्यों द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत द्वितीय स्तर से प्राप्त सभी 82 आवेदन पत्रों को तृतीय स्तर पर भेजने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने पीएम विश्वकर्मा योजना दर्जी श्रेणी के प्राप्त 7656 आवेदन एवं राजमिस्त्री के 544 आवेदनों में शत-प्रतिशत सत्यापन के लिए पुनः ग्राम पंचायतों को भिजवाने के निर्देश देते हुए कहा कि सत्यापन के दौरान ग्राम पंचायत यह पुष्टि करें कि कारीगर ने पारंपरिक रूप से व्यापार करने वाले किसी परिवार के सदस्य (दर्जी या राजमिस्त्री) या ‘‘गुरू-शिष्य परंपरा’’ के तहत कौशल प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत वे आवेदक जो पारंपरिक रूप से व्यापार नहीं करते हैं और जिन्होंने प्रशिक्षण केन्द्रों से सिलाई व राजमिस्त्री का काम सीखा हैं, वे पात्र नहीं होंगे तथा राजमिस्त्री श्रेणी के अंतर्गत केवल कुशल राजमिस्त्री ही पात्र होंगे।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी ने विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत 18 प्रकार के व्यापार व कामगार शामिल हैं। योजना में प्रथम चरण से कुल 82 आवेदन द्वितीय स्तर से प्राप्त हुए जिनमें 11 नाई, 2 बास्केट निर्माता, 12 लौहा/धातु आधारित, 22 लकड़ी का कार्य करने वाले, 2 जूती बनाने वाले, 1 खिलौना निर्माता, 3 मालाकार, 6 सुनार, 4 टूलकिट निर्माता, 1 तोले बनाने वाले, 13 कुम्हार, 3 मूर्तिकार व 2 अस्तकार श्रेणी के आवेदन प्राप्त हुए, इन सभी आवेदन पत्रों को कमेटी द्वारा तृतीय स्तर पर भेजने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में नेशनल स्टेरिंग कमेटी के सदस्य ओबाराम देवासी व प्रकाश छाजेड़, लीड बैंक मैनेजर रमेश कुमार उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें