विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को मिलेगा परिवहन भत्ता - JALORE NEWS
![]() |
Transport-allowance-for-students-with-special-needs |
विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को मिलेगा परिवहन भत्ता - JALORE NEWS
जालोर ( 2 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS जिले में राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग विद्यार्थी, जो स्वयं चल कर विद्यालय नहीं आ सकते तथा उन्हें विद्यालय तक लाने एवं ले जाने के लिए किसी व्यक्ति की आवश्यकता होती हैं, ऐसे छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में परिवहन, एस्कोर्ट स्टाइपेण्ड व रीडर भत्ता दिया जायेगा।
समग्र शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार जिले के सभी संस्था प्रधानों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। परिवहन, एस्कोर्ट, स्टाइपेण्ड व रीडर भत्तायोजना के तहत जिले के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे छात्र-छात्राएं पात्र होंगे जो दिव्यांगता अधिनियम-2016 में निर्धारित 21 श्रेणियों में आते हैं जिनमें अस्थि दोष, दृष्टि दोष, श्रवण दोष, मानसिक विमंदित, सेरेबल पाल्सी तथा आटिज्म शामिल है। इस श्रेणी में आने वाले राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी, जो 40 फीसदी या इससे अधिक दोष से प्रभावित है, उन्हें भत्ता स्वीकृत किया जायेगा। राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी व उनके अभिभावकों को परिवहन भत्ता संबंधित विद्यालय से आवेदन करने पर ही मिलेगा।
उन्होंने बताया कि परिवहन भत्ता 450 रूपये, एस्कोर्ट भत्ता 400 रूपये, स्टाइपेण्ड 200 रूपये एवं रीडर भत्ता 250 रूपये प्रतिमाह की दर से अधिकतम 10 महीनों के लिए विद्यार्थी की विद्यालय में उपस्थिति के आधार पर तीन किस्तों में क्रमशः प्रथम किश्त जुलाई से सितम्बर तक की जुलाई माह में, द्वितीय किस्त अक्टूबर से दिसम्बर तक की अक्टूबर माह में एवं तृतीय किस्त जनवरी से मार्च तक की जनवरी माह में सीधे संबंधित छात्र-छात्रा के बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी।
परिवहन भत्ते के लिए पात्र छात्र-छात्राओं के आवेदन संबंधित विद्यालय के संस्था प्रधान की ओर से भरवाये जायेंगे तथा पी.ई.ई.ओ./यू.सी.ई.ई.ओ. के माध्यम से प्रमाणीकरण के पश्चात् संबंधित ब्लॉक के सी.बी.ई.ओ. कार्यालय में जमा करवाना होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें