कृषि विज्ञान केन्द्र केशवना में विभिन्न किस्मों के 20 पौधों का किया गया रोपण - JALORE NEWS
20-plants-of-different-varieties-were-planted-at-Krishi-Vigyan-Kendra-Kesavana |
कृषि विज्ञान केन्द्र केशवना में विभिन्न किस्मों के 20 पौधों का किया गया रोपण - JALORE NEWS
जालोर ( 29 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसन्धान संस्थान, जोधपुर के विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘’एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को गति देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र केशवना में मातृ वृक्ष बेर की थाई बेर एवं भूराज किस्म के 20 पौधों का पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर केंद्र की प्रसार विशेषज्ञ श्री मती सुमन शर्मा ने पेड़ों की प्रकृति की निर्भरता से अवगत करवाते हुए वृक्ष को जीवन का आधार बताया। केंद्र के उद्यान विशेषज्ञ डॉ पवन कुमार पारीक ने प्रकृति के संतुलन के लिए पौधारोपण को आवश्यकता बताया।
पौधारोपण के दौरान शस्य विज्ञान विशेषज्ञ बिरम सिंह गुर्जर, आनंद कुमार, नाहर सिंह देवरा, भूपेन्द्र सिंह व पिरा राम सहित केन्द्र के कर्मचारी उपस्थित रहे।
कृषि जिंसों के क्रय-विक्रय पर मंडी व कृषक कल्याण शुल्क संग्रहित किये जाने का प्रावधान - JALORE NEWS
राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के सम्पूर्ण कृषि उपज मण्डी क्षेत्र में स्थित मंडियों के अनुज्ञापत्रधारी व्यापारियों से अधिसूचित कृषि जिसों का क्रय-विक्रय करने पर मंडी शुल्क व कृषक कल्याण शुल्क संग्रहित किये जाने का प्रावधान किया गया है।
श्री कान्हड़देव कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के सचिव कल्याणसिंह भाटी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान कृषि उपज मण्डी संशोधन अधिनियम 2022, कृषि उपज मण्डी अधिनियम 1961 की धारा 17, 17-क तथा नवीन धारा 17-ख के संबंध में विधि (विधायी प्रारूपण) विभाग, (ग्रुप-2) द्वारा 19 जुलाई, 2024 को जारी अधिसूचना के तहत संशोधन किया गया है। संशोधन के तहत धारा 17, 17-क के तहत कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के सम्पूर्ण कृषि उपज मण्डी क्षेत्र मुख्य मण्डी के साथ ही गौण मण्डी क्षेत्र में कार्यरत अनुज्ञापत्रधारी व्यापारियों द्वारा अधिसूचित कृषि जिंसों का क्रय-विक्रय करने पर कृषि जिन्स मोटा अनाज यथा-ज्वार, बाजरा तथा जीरा व ईसबगोल पर 0.50 रूपया, तिलहन पर 1.00 रूपया तथा शेष अन्य समस्त अधिसूचित कृषि जिंसों पर 1.60 रूपया प्रति सैकड़ा की निर्धारित दर से मण्डी शुल्क तथा समस्त अधिसूचित कृषि जिंसों पर 0.50 रूपया प्रति सैकडा की दर से कृषक कल्याण शुल्क संग्रहित किये जाने का प्रावधान लागू कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त नवीन धारा 17-ख के तहत मुख्य तथा गौण मण्डी प्रांगणों की सीमाओं में कार्यरत अनुज्ञापत्रधारी व्यापारियों द्वारा क्रीत-विक्रीत गैर अधिसूचित कृषि उपज और खाद्य उत्पादों पर राज्य सरकार द्वारा राजपत्र में अधिसूचना द्वारा विर्निदिष्ट की गई दर के अनुसार विहित रीति से उपयोक्ता प्रभार संग्रहित किया जावेगा। यह सभी संशोधन अधिसूचना जारी होने की तिथि 19 जुलाई, 2024 से प्रभावी हांगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें