विद्या संबल योजना में कोचिंग करवाने के लिए विषय विशेषज्ञों से आवेदन आमंत्रित - JALORE NEWS
Applications-invited-from-subject-experts-for-coaching-under-Vidya-Sambal-Yojana |
विद्या संबल योजना में कोचिंग करवाने के लिए विषय विशेषज्ञों से आवेदन आमंत्रित - JALORE NEWS
जालोर ( 29 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS जिले में विद्या सम्बल योजना के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा-9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को कठिन विषयों की कोचिंग (गणित, विज्ञान व अंग्रेजी) करवाने के लिए गेस्ट फैकल्टी के रूप में विषय विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों से 5 सितम्बर, 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव कुमार सुथार ने बताया कि राजकीय बालिका छात्रावासों में गेस्ट फैकल्टी के चयन में प्रथम वरीयता महिला आवेदक को दी जायेगी। छात्रावासों में गेस्ट फेकल्टी का समय सायंकाल 6 बजे से 7 बजे तक रहेगा। गेस्ट फैकल्टी अध्यापक को कक्षा 9-10 के लिए 350 रूपये प्रति घंटे एवं कक्षा 11-12 के लिए 400 रूपये प्रति घंटे मानदेय भुगतान किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप जिला कार्यालय से प्राप्त कर 5 सितम्बर, 2024 को सायं 5 बजे तक कार्यालय उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालोर में आवेदन जमा करवा सकते हैं तथा इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें