चर्म प्रशिक्षण के लिए दस्तकारों से 12 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित - JALORE NEWS
Applications-invited-from-artisans-for-leather-training-till-12-September |
आई स्टार्ट योजना के संबंध में डाइट में आउटरिच सत्र का आयोजन - Outreach session organized in DIET regarding I Start Scheme
जालोर ( 29 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जालोर में डीईएलईडी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के साथ आउटरिच सत्र का आयोजन किया गया।
सूचना एवं प्रौ़द्योगिकी विभाग द्वारा आई स्टार्ट कार्यक्रम के बारे में जागरूकता बढ़ाने व उद्यमशीलता की यात्रा के लिए लाभों को प्रस्तुत करने के लिए आयोजित आउटरिच सत्र में डीओआईटी के संयुक्त निदेशक योगेश के निर्देशन में डीसी प्रमोद कुमार व अभिषेक शर्मा ने आई स्टार्ट योजना के तहत प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को नेस्ट डिस्ट्रिक्ट इनक्यूबेशन प्रोग्राम के बारे में बताते हुए आई स्टार्ट पहल के दृष्टिकोण को साझा करने के साथ-साथ राज एलएमएस के बारे में मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर डाइट के प्रधानाचार्य शांतिलाल दवे, शैलजा पुरोहित, जितेन्द्र खत्री, श्रवण परमार, सुनिता गुर्जर, अर्जुनसिंह, हीराराम, रिडमलराम गोयल सहित डाइट के कर्मचारी उपस्थित रहे।
चर्म प्रशिक्षण के लिए दस्तकारों से 12 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित - JALORE NEWS
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा वर्ष 2024-25 में चर्म प्रशिक्षण (लेदर गुड्स) के प्रशिक्षण के लिए 12 सितम्बर, 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी ने बताया कि आयुक्त उद्योग राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार जिले में शीघ्र ही चर्म प्रशिक्षण (लेदर गुड्स) प्रारंभ किया जायेगा। यह प्रशिक्षण अनुसूचित जाति के 20 अभ्यर्थियों को दो माह के लिए दिया जाएगा। विभाग द्वारा मास्टरक्राफ्ट मैन/हेल्पर का भी चयन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि चर्म प्रशिक्षण के लिए जो लाभार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहता हैं वे निर्धारित आवेदन पत्र भरकर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जालोर में 12 सितम्बर, 2024 तक जमा करवायें ताकि कमेटी द्वारा मास्टरक्राफ्ट/हेल्पर के चयन के साथ-साथ लाभार्थियों का चयन कर प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा सकें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें