सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल के संबंध में त्वरित कार्यवाही कर दो गैर सायलान गिरफतार
Take-immediate-action-in-connection-with-the-video-viral-on-social-media-and-arrest-two-non-policemen |
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल के संबंध में त्वरित कार्यवाही कर दो गैर सायलान गिरफतार
बागौड़ा ( 29 अगस्त 2024 ) सांचौर जिले में सोशल मीडिया पर विडियो वायरल करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बागौडा में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल के संबंध में त्वरित कार्यवाही कर दो गैर सायलान गिरफतार किया गया है।
बागौडा पुलिस थानाधिकारी हुसैनखां ने बताया कि श्री हरीशंकर आई.पी.एस पुलिस अधीक्षक जिला सांचौर के आदेशानुसार व श्री सुरेश मेहरानियां अति. पुलिस अधीक्षक सांचोर के निर्देशानुसार व श्री पदमदान वृताधिकारी वृत रानीवाडा के सुपरविजन में आज दिनांक 29.08.2024 को पुलिस कन्ट्रोल रूम सांचौर से सूचना मिली की आपके हल्का क्षेत्र में एक महिला के साथ दो व्यक्ति बंधक बनाकर मारपीट करने का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुये
थाना से हुसैनखां एएसआई थानाप्रभारी पुलिस थाना बागोडा मय जाब्ता द्वारा उक्त वीडियो वायरल के संबंध में तकनीकी सहायता से जानकारी प्राप्त करने पर उक्त वीडियों ग्राम नरसाणा में एक महिला को गैर सायलान मंगलाराम पुत्र कलाजी व हिराराम पुत्र तेजाराम जातियान भील निवासीयान नरसाणा पुलिस थाना बागोडा द्वारा बंधक बनाकर मारपीट करना पाया जाने पर तत्काल कानूनी कार्यवाही करते हुये उक्त गैर सायलान मंगलाराम व हिराराम को दस्तयाब कर धारा 126/170 बीएनएसएस 2023 के तहत गिरफतार किया गया है व प्रार्थीयां द्वारा पेश शुदा रिपोर्ट पर मुकदमा सं 125 दिनांक 29.08.2024 धारा 127 (2), 115(2), 74, 79/3(5) बीएनएस 2023 मे दर्ज किया गया है। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान जारी है।
पुलिस कार्यवाही टीम
1. श्री हुसैनखां सहायक उप निरीक्षक थानाप्रभारी पुलिस थाना बागौड़ा
2. श्री बंशीलाल कानि 558 पुलिस थाना बागौड़ा
3. श्री मीठालाल कानि 753 पुलिस थाना बागौड़ा
4. श्रीमती विमला मकानि. 737 पुलिस थाना बागौडा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें