Good News : 2406 किमी के 8 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की बनेगी डीपीआर, दिया कुमारी ने दी मंजूरी
Good-News-DPR-of-8-new-greenfield-expressways-of-2406-km-will-be-made-Diya-Kumari-gave-approval |
Good News : 2406 किमी के 8 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की बनेगी डीपीआर, दिया कुमारी ने दी मंजूरी
जयपुर ( 29 अगस्त 2024 ) Good News : देश में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रस्तावित 2406 किमी के 8 नए ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण की डीपीआर की स्वीकृति जारी कर दी है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि बजट घोषणा 2024-2025 के क्रियान्वयन में प्रदेश में 8 नए ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे चरणबद्ध रूप से बनाए जाने हैं। डीपीआर बनाने के लिए 30 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
पर्यटन को फायदा, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर :
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के साथ ही प्रदेश की आर्थिक रफ्तार को भी गति मिलेगी. तेज और सीधी कनेक्टिविटी के जरिए प्रदेश में निवेश के अवसर आएंगे और औद्योगिक विकास को बल मिलेगा. इसके साथ ही किसानों को बड़े बाजार तक सीधी पहुंच मिलेगी, जिससे उनकी आय में इजाफा होगा. एक्सप्रेस-वे के जरिए राजस्थान में पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की आवाजाही बढ़ने से भी रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे और सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी.
30 करोड़ की राशि की गई स्वीकृत
डीपीआर बनाने के लिए 30 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन एक्सप्रेस-वे के निर्माण से प्रदेश के आर्थिक विकास को पंख लगेंगे. साथ ही तेज और सीधी कनेक्टिविटी स्थापित होने से प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और औधोगिक विकास के नए अवसर सृजित होंगे.
'बड़े बाजारों तक होगी कृषकों की पहुंच'
उन्होंने आगे कहा कि इससे प्रदेश के कृषकों की पहुंच सीधे बड़े बाजारों तक स्थापित होगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी. एक्सप्रेस-वे से पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही बढेगी. जिसका लाभ प्रदेश के लोगों को मिलेगा. इससे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और राजस्व में भी वृद्धि होगी.
आर्थिक विकास में तेजी आएगी,रोजगार बढ़ेगा
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि इन एक्सप्रेस-वे के निर्माण से प्रदेश के आर्थिक विकास को पंख लगेंगे। तेज और सीधी कनेक्टिविटी स्थापित होने से प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और औद्योगिक विकास के नए अवसर सृजित होंगे। इससे प्रदेश के कृषकों की पहुंच सीधी बड़े बाजारों तक स्थापित होगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। एक्सप्रेस-वे से पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से भी रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे तथा राजस्व में वृद्धि होगी।
इन जगहों पर एक्सप्रेस-वे निर्माण प्रस्तावित
एक्सप्रेस-वे | लंबाई (किमी) |
---|---|
कोटपुतली - किशनगढ़ | 181 km |
जयपुर - भीलवाड़ा | 193 km |
बीकानेर - कोटपुतली | 295 km |
ब्यावर - भरतपुर | 342 km |
जालौर - झालावाड़ | 402 km |
अजमेर - बांसवाड़ा | 358 km |
जयपुर - फलौदी | 345 km |
श्रीगंगानगर - कोटपुतली | 290 km |
ये एक्सप्रेसवे हैं प्रस्तावित
एक्सप्रेस वे | लम्बाई (किमी. में) | |
कोटपुतली - किशनगढ़ | 181 | |
जयपुर - भीलवाडा | 193 | |
बीकानेर - कोटपुतली | 295 | |
व्यावर - भरतपुर | 342 | |
जालौर - झालावाड़ | 402 | |
अजमेंर - बांसवाड़ा | 358 | |
जयपुर - फलौदी | 345 | |
श्रीगंगानगर - कोटपुतली | 290 | |
कुल | 2406 |
प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के नाम जानें
बजट घोषणा के तहत 181 किमी लम्बाई का कोटपुतली-किशनगढ़ एक्सप्रेस-वे, 193 किमी लम्बाई का जयपुर-भीलवाडा एक्सप्रेस-वे, 295 किमी लम्बाई का बीकानेर-कोटपुतली एक्सप्रेस-वे, 342 किमी लम्बाई का ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेस-वे, 402 किमी लम्बाई का जालौर-झालावाड़ एक्सप्रेस-वे, 358 किमी लम्बाई का अजमेर-बांसवाड़ा एक्सप्रेस-वे, 345 किमी लम्बाई का जयपुर-फलौदी एक्सप्रेस-वे तथा 290 किमी लम्बाई का श्रीगंगानगर-कोटपुतली एक्सप्रेस-वे, इस प्रकार कुल 2406 किमी लम्बाई के एक्सप्रेस-वे प्रस्तावित हैं।
राजस्थान देश के उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है जहां प्रति वर्ष 20 करोड़ से ज्यादा पर्यटक आते हैं. देश के कुल सीमेंट उत्पादन का 70 फीसदी से ज्यादा राजस्थान में होता है. मेजर मिनरल के सर्वाधिक खनिज ब्लॉक राजस्थान में नीलाम हुए हैं. कपड़ा उद्योग में राजस्थान का खास दर्जा है और राजस्थान के मार्बल और सैंडस्टोन की दुनियाभर में मांग है. कृषि उपज में हर साल वृद्धि और फसल का उचित मूल्य राजस्थान मुहैया कराता है. यही कारण है कि अब राजस्थान खुदके एक्सप्रेस वे बनाने जा रहा है ताकि बेहतर रोड नेटवर्क और पर्यटन व औद्योगिक महत्व के शहरों को एक्सप्रेस वे कनेक्टिविटी देकर पर्यटन और उद्योग को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बजट में प्रदेश में 9 एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा की थी.
अब बजट घोषणा के क्रियान्वयन के लिए 8 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे की डीपीआर के लिए 30 करोड़ रुपए स्वीकृत भी कर दिए हैं. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रस्तावित 2406 किमी. के 8 नये ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे निर्माण की डीपीआर की स्वीकृति जारी कर दी है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बजट घोषणा 2024-2025 के क्रियान्वयन में प्रदेश में 8 नये ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे चरणबद्ध रूप से बनाये जाने है. उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि इन एक्सप्रेस वे के निर्माण से प्रदेश के आर्थिक विकास को पंख लगेगें.
तेज और सीधी कनेक्टिविटी स्थापित होने से प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और औद्योगिक विकास के नये अवसर सृजित होगे. इससे प्रदेश के कृषकों की पहुंच सीधी बडे बाजारों तक स्थापित होगी जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी. एक्सप्रेस वे से पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी जिससे भी रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे तथा राजस्व में वृद्धि होगी. दरअसल ये 8 एक्सप्रेस वे प्रदेश के विकास की 8 लाइफ लाइन साबित होंगे.
इनमें से 3 कोटपूतली और 2 जयपुर से होकर गुजरेंगे. कोटपूतली को किशनगढ़, बीकानेर और गंगानगर से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. यानी दिल्ली देर नहीं रहेगी. भीलवाड़ा और फलौदी को जयपुर से कनेक्टिविटी मिलेगी. ब्यावर, भरतपुर से और जालौर सीधे झालावाड़ से जुड़ जाएगा. अजमेर और बांसवाड़ा सीधे कनेक्ट होंगे. मतलब विकास की नई गंगा बहेगा और पर्यटन तथा व्यापार को पंख लग जाएंगे.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें