जालौर शहर में महिला द्वारा मोमबत्ती जलाकर मौन कैंडल जुलूस निकाला गया - JALORE NEWS
A-silent-candlelight-procession-was-taken-out-by-women-in-Jalore-city-by-lighting-candles |
जालौर शहर में महिला द्वारा मोमबत्ती जलाकर मौन कैंडल जुलूस निकाला गया - JALORE NEWS
जालौर ( 17 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS पश्चिम बंगाल में डॉक्टर बेटी के साथ हुई वीभत्स घटना के विरोध मे महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानती दीदी के आह्वान पर पूरे देश में दिनांक 16 अगस्त 2024 को कैंडल मार्च निकाली गई।
इस विरोध में 16 अगस्त 2024 को राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती डॉक्टर रक्षा भंडारी जी के निदेशानुसार जिला जालौर महिला मोर्चा द्वारा मंजू सोलंकी के नेतृत्व में मौन कैंडल जुलूस औहोर चौराहे से लेकर अस्पताल चौराहा तक निकली गई।वेस्ट बंगाल कोलकाता मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक ट्रेनिं डॉक्टर की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई ।
इस वरदाता को अंजाम देने वाला रेपिस्ट कातिल संजय राय का पुलिस प्रशासन से संबंध मगर बंगाल की मुख्यमंत्री महिला होकर के एक महिला को न्याय नहीं दिला पा रही है हम जिला जालौर की बहने माग करती हे की सभी आरोपियों को फांसी की सजा हो एक महिला डॉक्टर को न्याय मिले बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से महिला होने के नाते मांग करते हैं
कि वह इस्तीफा दे जालौर महिला सशक्तिकरण सीमा जोशी ,गायत्री गॉड, संजू दवे ,श्याम भूतड़ा ,प्रमिला ,कंचन, पूजा शर्मा ,संजू शर्मा, नवनीतका सोलंकी ,प्रीति हाडा, राजू ,खमनी ,कांता बजाज, उर्मिला दर्जी , शोभा माली ,गीता बारोठ,मंजू मेगवाल,निकिता ,चंचल गहलोत, पूर्णिमा सोलंकी ,नीतू गहलोत ,राजू देवी, आदि मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें