आईआईएफएल फाउंडेशन द्वारा धूमधाम से मनाया गया 78 वाँ स्वाधीनता दिवस - JALORE NEWS
IIFL-Foundation-celebrates-78th-Independence-Day-with-much-fanfare |
आईआईएफएल फाउंडेशन द्वारा धूमधाम से मनाया गया 78 वाँ स्वाधीनता दिवस - JALORE NEWS
जालौर ( 17 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS आईआईएफएल फाउंडेशन द्वारा संचालित जालोर सखियों की बाड़ी केंद्रों पर स्वाधीनता दिवस का आयोजन धूम -धाम से किया गया | कार्यक्रम का आगाज हर घर तिरंगा अभियान का संदेश देते हुए तिरंगा रेली से हुआ |
फाउंडेशन की निदेशक श्री मति मधू जैन द्वारा सभी बालिकाओं को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी गई | उन्होंने एक बार फिर बालिका शिक्षा के संकल्प को दोहराते हुए बालिकाओं को अपने भीतर की ताकत को पहचान कर समाज निर्माण में सहयोग करने का आह्वान किया | फाउंडेशन के सहयोग से 11 जिलों में 1185 सखियों की बाड़ी केंद्र चलाए जा रहे है |
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से की गई | इसके बाद सभी केंद्रों पर अभिभावकों ओर बालिकाओं के तारतम्य को बढ़ाते हुए खेल गतिविधियां की गई | जिसमे रीले रेस, फ्रॉग रेस, बोरी रेस, म्यूज़िकल चेयर , स्पून रेस , तीन टांग रेस का आयोजन किया गया | इसमे बालिकाओं के साथ साथ उनके माता – पिता ने भी खेल गतिविधियों भाग लिया | खेलों के साथ -साथ बालिकाओं द्वारा गीत ओर नृत्य की प्रस्तुतियाँ भी दी गई |
जिसमे फाउंडेशन निदेशक श्री मति मधु जैन व जिला प्रबंधक गोविन्द कुमार व क्लस्टर हेड रमेश कुमार ने सभी दक्षाओ का सराहनीय कार्य बताया गया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें