परिषद् के दो सदस्यों ने की अंगदान की घोषणा तो एक सदस्य ने सम्पूर्ण देहदान का लिया संकल्प BHINMAL NEWS
![]() |
Bharat-Vikas-Parishad-took-a-unique-initiative-on-World-Organ-Donation-Day |
विश्व अंगदान दिवस पर भारत विकास परिषद् ने की अनूठी पहल - Bharat Vikas Parishad took a unique initiative on World Organ Donation Day
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 13 अगस्त 2024 ) BHINMAL NEWS सेवा व संस्कारों के लिए समाज में कार्य कर रही संस्था भारत विकास परिषद् जालोर शाखा ने विश्व अंगदान दिवस पर एक अनूठी व सराहनीय पहल करते हुए परिषद् के 3 सदस्यों ने देहदान व अंगदान की स्वैच्छिक घोषणा की है ।
ज्ञातव्य रहे कि पिछले वर्ष भी विश्व अंगदान दिवस पर परिषद् की जालोर शाखा की प्रेरणा से 4 सदस्यों ने देहदान व 3 सदस्यों ने नेत्र दान का संकल्प लिया था। परिषद् की प्रेरणा से परिषद् परिवार सदस्य भूरमल शाह का मरणोपरांत देहदान हुआ था। मंगलवार प्रातः विश्व अंगदान दिवस पर आयोजित समारोह में राजस्थान पश्चिम प्रांत के प्रांतीय उपाध्यक्ष (सेवा) पदमाराम चौधरी, जालोर शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र भूतङा, सचिव संतोषकुमार दवे व कोषाध्यक्ष शंकरलाल सोलंकी की मौजूदगी में शाखा के एक सदस्य ने मरणोपरांत देहदान व 2 सदस्यों ने अंगदान की घोषणा करते हुए संकल्प पत्र पर अपने निकटतम परिजनों व सम्बन्धियों की साक्षी में अपने हस्ताक्षर किए ।
इन्होंने की देहदान की घोषणा
जालोर शाखा के सदस्य व सीमेन्ट व्यवसायी संजय अरोङा की पत्नी अंतिमा अरोङा ने देहदान की स्वैच्छिक रूप से घोषणा कर समाज को एक नया संदेश दिया । पिछले वर्ष संजय अरोङा व उनकी माता यशोदा अरोङा ने भी परिषद् की प्रेरणा से देहदान का संकल्प लिया था।
इन्होंने लिया अंगदान का संकल्प
इसी तरह परिषद् परिवार से ही व्यवसायी सुनिल तिवारी व उनकी पत्नी शिक्षिका सुशीला तिवारी ने अंगदान की घोषणा करते हुए संकल्प पत्र पर अपने परिजनों की सहमति से हस्ताक्षर किये।
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा पदमाराम चौधरी ने बताया कि भारत विकास परिषद् स्वामी विवेकानन्द को अपना आराध्य महापुरुष मानकर नर सेवा ही नारायण सेवा है के ध्येय पर समाज में कार्य कर रही है । उन्होंने बताया कि विश्व अंगदान दिवस पर शाखा अध्यक्ष राजेंद्र भूतड़ा व हम सब की प्रेरणा से हमारे कार्यकर्ताओं ने जीवनदान के इस महाअभियान में मानव जीवन रक्षा के तहत एक अनूठी व सराहनीय पहल की है । सचमुच यह मानवता का बेहतरीन उदाहरण है। इन सभी महादानवीरों के इस अपूर्व त्याग व सेवा भाव की हम वंदना करते है। उन्होंने बताया कि एक अंगदान करने वाला डोनर 18 लोगों तक का जीवन बचा सकता है । अंधेरी दुनिया में जीने वाले को आंख, डायलिसिस पर रहने वाले को अगर एक किडनी मिल जाए तो उनके जीवन में भी एक नया सवेरा आ सकता है। शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र भूतङा ने बताया कि हमें समाज में अंगदान व देहदान के बारे में प्रचलित भ्रान्तियों को दूर करते हुए हमें समाज में अंगदान के प्रति जागरूकता लाने की महत्ती आवश्यकता है । कार्यक्रम में मरणोपरांत स्वैच्छिक रूप से देहदान व अंगदान प्रदान करने का संकल्प लेने वाले सभी दानवीरों का परिषद् की ओर से कुमकुम का तिलक लगाकर, अंग वस्त्र पहनाकर, श्रीफल भेंटकर अभिनंदन, सम्मान व पूजन किया गया। अंत में शाखा के सचिव संतोषकुमार दवे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें