चोरी हुआ वाहन मोटरसाईकिल बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
Stolen-vehicle-motorcycle-recovered-and-01-accused-arrested |
चोरी हुआ वाहन मोटरसाईकिल बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 11 अगस्त 2024 ) जालोर जिले में चोरी की बढती वारदातों पर अंकुश लगाये जाने हेतु बरामदगी व गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना भीनमाल द्वारा कस्बा भीनमाल से चोरी हुआ वाहन मोटरसाईकिल बरामद कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
भीनमाल पुलिस थानाधिकारी घेवरराम ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार जिले में चोरी की बढती वारदातों पर अंकुश लगाये जाने हेतु बरामदगी व गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं श्री अन्नराजसिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री घेवरराम उपनिरीक्षक थाना भीनमाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी के दर्ज मुकदमा संख्या 315 दिनांक 07.08.2024 धारा 303 (2) बीएनएस में चोरी गये वाहन मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 13 एसपी 5620 व अज्ञात मुलजिम की तलाश भरसक प्रयास किये जाकर तकनीकी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त घेवाराम पुत्र जयकिशन जाति विश्नोई उम्र 24 साल निवासी करवाडा पुलिस थाना करडा जिला सांचौर को गिरफ्तार कर चोरी का वाहन मोटरसाईकिल को सरहद दांतीवास से श्री भुराराम हैडकानि 141 द्वारा बरामद किया गया।
कार्यवाही पुलिस टीम-
श्री घेवराराम उनि, श्री भुराराम हैडकानि 141, श्री चेतन कुमार हैडकानि 710, श्री बाबुराम कानि 936, श्री रामलाल कानि 243, श्री दिनेश कुमार कानि 1122, श्री मांयगाराम कानि 959 पुलिस थाना भीनमाल।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें