नशे की प्रवृति को बढावा देने वाले शांतिभंग के आरोप में 03 गैरसायलानों को किये गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
03-non-sailors-arrested-on-charges-of-disturbing-peace-and-promoting-drug-addiction |
नशे की प्रवृति को बढावा देने वाले शांतिभंग के आरोप में 03 गैरसायलानों को किये गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 11 अगस्त 2024 ) जालोर जिले में बढते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना भीनमाल द्वारा नशे की प्रवृति को बढावा देने वाले शांतिभंग के आरोप में 03 गैरसायलानों को गिरफ्तार किया गया है।
भीनमाल पुलिस थानाधिकारी घेवरराम ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार जिले में बढते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं श्री अन्नराजसिंह वृताधिकारी वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री घेवरराम उपनिरीक्षक थाना भीनमाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कस्बा भीनमाल में नशे की प्रवृति को बढावा देने वाले संदिग्ध मुस्तबान के जमावाड को तोडने व कस्बा भीनमाल में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु 03 संदिग्ध मुस्तबानों को दस्तयाब कर पांबद करवाया गया।
गिरफ्तार गैरसायलान-
1. सोमाराम पुत्र मनाराम जाति सांसी उम्र 22 साल पैशा मजदुरी निवासी गुणीनाडा भीनमाल,
2. बिजेश पुत्र मोहनलाल जाति सांसी उम्र 35 साल निवासी गुणीनाडा भीनमाल, 3. सुरेश पुत्र तगाराम जाति जोगी उम्र 28 साल निवासी गुणीनाडा भीनमाल।
पुलिस टीम:-
1. श्री घेवरराम उपनिरीक्षक,
2. श्री लाभुराम हैडकानि 653,
3. श्री रामलाल कानि 243,
4. श्री प्रकाश कानि 277,
5. श्री सांवलाराम कानि 785,
6. श्रीमति इन्दु मका 1050 पुलिस थाना भीनमाल।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें