Bhinmal news
चेतनगिरी महाराज को दी गई महंत की उपाधि - BHINMAL NEWS
![]() |
Chetangiri-Maharaj-was-given-the-title-of-Mahant |
चेतनगिरी महाराज को दी गई महंत की उपाधि - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 17 अगस्त 2024 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती ग्राम पादरा में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान महंत मंगलगिरी महाराज के शम्भुरोट समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान महंत मंगलगिरी महाराज के उत्तराधिकारी शिष्य चेतनगिरी महाराज को महंत की उपाधि प्रदान की गई । उक्त कार्यक्रम साधु संत महात्माओ के सानिध्य में किया गया । जिसमें भालनी मठ देवगिरी, पुनासा मठ बाबूगिरी, भाडू मठ शिवगिरी, धनानी मठ गोपाल भारती, कोमता मठ उम्मेदगिरी, निम्बावास मठ अमृतगिरी, पुनासा मठ शिष्य सोमगिरी की उपस्थिति रही । इस अवसर पर विधायक समरजीतसिंह, वीरेन्द्रसिंह दासपा, अमरसिंह कोडी, बलवंतसिंह भाटी पादरा सहित कई लोगों ने समारोह में भाग लिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें