जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ - JALORE NEWS
![]() |
District-level-inaugural-ceremony-of-National-Deworming-Day-was-organized |
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह का हुआ आयोजन - District level inaugural ceremony of National Deworming Day was organized
जालोर ( 10 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS जिले में बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह का हुआ आयोजन शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर जालोर में किया गया। समरोह में जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने बच्चों को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजोल खिला कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिए एलबेन्डाजोल की गोली खिलाई। उन्होने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम को बच्चों की विभिन्न बीमारियों के नियंत्रण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुये कहा कि यह दवा बच्चों के पेट के कीड़ों को नष्ट कर उनके पोषण संबंधी समस्याओं का समाधान करती है। कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक विकास, पोषण और बौद्विक विकास पर भी हानिकारक प्रभाव डालता है, कृमि संक्रमण को रोकने के लिए बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाई जाती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशंकर भारती ने बताया कि बच्चो को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले के समस्त राजकीय, निजी शिक्षण संस्थानो तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में एलबेन्डाजोल की गोली खिलाई जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि कृमि नियंत्रण की दवाई का कोई साइड इफेक्ट नही है। उन्होंने बताया कि ऐसे लक्षित बच्चे जो शनिवार को बीमार होने, अनुपस्थित रहने अथवा अन्य किसी कारण से इस दवा से वंचित रह गए हैं, उन्हें कृमि नाशक औषधी (ऐलबेन्डाजोल) शनिवार 17 अगस्त 2024 को मोप-अप दिवस पर दी जाएगी। उन्होने कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिए बच्चों को नाखून साफ रखने , स्वच्छ शौचालय का प्रयोग करने, खाने से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धोने, साफ व शुद्ध पानी पीने व कृमि संक्रमण से बचने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी।
शुभारंभ कार्यक्रम का मंच संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक चरण सिंह द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को प्रदेश भर मे किया जा रहा है जिसमें एक साल से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोर किशोरियों को आंत में कृमि संक्रमण की समस्या से निजात दिलाने के लिए कृमिनाशक दवा ऐलबेण्डाजोल खिलाई जाती है। यह दवा बच्चों के स्वस्थ शरीर के लिए महत्वपूर्ण है।
उन्होने बताया कि 1 से 2 साल तक के बच्चों को आधी गोली का चुरा कर के चम्मच में पानी के साथ मिला कर पिलाई जाती है, 2 से 3 वर्ष तक के बच्चों को एक पुरी गोली चूरा कर पानी के साथ एवं 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक पूरी गोली चबाकर पानी के साथ खिलाई जाती है।
इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ पूनम टांक, प्राचार्य वचनाराम राठौड़, उप प्राचार्य, खीमसिंह राठौड़, जिला कार्यक्रम समन्वयक इमरान बेग,कृष्ण कुमार तिवारी, शमशुल हक, गणपत लाल, अरुणा अवस्थी, भाग्यवंती परमार, विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं स्टाफ सहित कई जन मौजुद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें