अब सरस दूध दो रुपए महंगा, रविवार शाम से लागू होंगी नई दरें
![]() |
Now-Saras-milk-will-be-costlier-by-two-rupees-new-rates-will-be-applicable-from-Sunday-evening |
अब सरस दूध दो रुपए महंगा, रविवार शाम से लागू होंगी नई दरें
जयपुर ( 10 अगस्त 2024 ) जयपुर में घर घर में पहुंचने वाला सरस दूध महंगा होने वाला है. जयपुर डेयरी ने इसके संकेत दे दिए हैं. दूध की कीमत 2 रुपए बढ़ सकती है. बढ़ी हुई कीमतें दूध की सभी वैरायटी पर लागू होंगी. मूल्य वृद्धि की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है.
महंगाई आसमान छू रही है. सब्जियों के बाद अब दूध भी महंगा होने वाला है. राजस्थान की सरस डेयरी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. जल्द ही दूध पर 2 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है. जयपुर डेयरी के अध्यक्ष ओम प्रकाश पूनिया ने इसके संकेत दिए हैं. सरस डेयरी ने 6 नए मिल्क प्रोडक्टस लॉन्च किए हैं ।
जयपुर डेयरी ने सरस दूध के दाम दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। जिससे आमजन की जेब पर भार पड़ेगा। नए दाम रविवार शाम से लागू होंगे। इस संबंध में जयपुर डेयरी के एमडी मनीष फौजदार ने बताया कि जयपुर शहर व ग्रामीण के अलावा दौसा, दूदू, कोतपूतली-बहरोड में दूध के दाम में बढ़ोतरी की गई है।
नई दरों के अनुसार अब सरस ताजा (टोण्ड) दूध का आधा लीटर पैकेट 26 रुपए, एक लीटर दूध का पैकेट 52 रुपए और छह लीटर दूध का पैकेट 312 रुपए में उपलब्ध होगा। इसी प्रकार सरस स्मार्ट दूध (डीटीएम) के आधा लीटर का पैकेट 22 रुपए, एक लीटर दूध 44 रुपए व सरस गोल्ड दूध के आधा लीटर का पैकेट 33 रुपए, एक लीटर का पैकेट 66 रुपए व छह लीटर का पैकेट 396 रुपए में तो, सरस स्टेंडर्ड दूध (शक्ति) का आधा लीटर पैकेट 29 रुपए, एक लीटर दूध का पैकेट 58 रुपए में और सरस लाइट दूध का 400 मिली का पैकेट 15 रुपए व छह लीटर का पैकेट 222 रुपए में उपलब्ध होगा।
बूथ संचालकों का कमीशन भी बढ़ाया
दूध के दाम के साथ ही डेयरी ने बूथ संचालक यानी खुदरा विक्रेताओं के मार्जिन(कमीशन) में भी 3 प्रतिशत की वृद्धि की है। जिससे अब उन्हें 1.50 रुपए से बढ़कर 1.56 रुपए प्रति लीटर दिया जाएगा। साथ ही छह लीटर पैकिंग पर 2 रुपए प्रतिलीटर मार्जिन देना यथावत रखा गया
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें