वीसी के माध्यम से जिला कलक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश - JALORE NEWS
Hoist-the-tricolor-in-every-house-under-Har-Ghar-Tiranga-Abhiyan |
‘हर घर तिरंगा अभियान‘ के तहत घर-घर में फहराएं तिरंगा - Hoist the tricolor in every house under 'Har Ghar Tiranga Abhiyan'
जालोर ( 9 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश में उत्सव का माहौल बने और प्रदेशवासियों में गर्व की भावना का संचार हो, इसके लिए 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा अभियान‘ आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में गुरूवार को सायंकाल जिला कलक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने समस्त जिला और उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने बताया कि 13 से 15 अगस्त के दौरान हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा शपथ दिलवाने, विद्यालयों में तिरंगा कैनवास, रैली, तिरंगा सेल्फी के कार्यक्रम आयोजित करने, तिरंगा सेल्फी स्पॉट, तिरंगा कैनवास सिग्नेचर अभियान, शिला फलकम कार्यक्रम व तिरंगा मेला आदि गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त 2024 के दौरान हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिये जिले में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, तिरंगा दौड़ एवं मैराथन, तिरंगा कॉन्सर्ट्स, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्लेज, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा ट्रिब्यूट एवं तिरंगा मेलों का आयोजन किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को अभियान की तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। अभियान के तहत जिले से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंगे।
जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप हर घर, हर सरकारी दफ्तर, हर गली, हर नुक्कड़ तक तिरंगा अपनी शान में लहराएं, इसके लिए सम्बंधित अधिकारी झंडों की पर्याप्त व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए तथा सोशल मीडिया पर तिरंगा सेल्फी के लिए भी आमजन और युवाओं को जागरूक किया जाए। उन्होंने अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न गतिविधियों के अतिरिक्त समस्त अधिकारियों-कार्मिकों को अपने घरों में तिरंगा फहराने और तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर हैशटैग हर घर तिरंगा और हैशटैग एचजीटी 2024 का उपयोग करते हुए फोटो शेयर करने तथा हर घर तिरंगा वेबसाईट पर फोटो अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम से सभी उपखण्ड अधिकारी जुड़े रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें