वर्तमान में जनजाति समुदाय के लोग मेहनत व काबिलियत के दम पर देश का नाम कर रहे रोशन -मुख्य सचेतक - JALORE NEWS
![]() |
District-level-program-organized-in-Otwala-on-World-Tribal-Day |
विश्व आदिवासी दिवस पर ओटवाला में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन - District level program organized in Otwala on World Tribal Day
जालोर ( 9 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS विश्व आदिवासी दिवस पर राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने शुक्रवार को ओटवाला में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कहा कि वर्तमान में अपनी मेहनत व काबिलियत के दम पर जनजाति समुदाय के लोग देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जिले में पहले केवल एक जनजाति छात्रावास स्वीकृत था किन्तु उसके उपरांत प्रयास कर माण्डवला में जनजाति छात्रावास करवाया गया तथा इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा पोषाणा में जनजाति बालिका छात्रावास की घोषणा की गई है जिसकी स्थापना से जनजाति वर्ग की बालिकाओं की 12वीं तक की शिक्षा का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणा में एकलव्य आवासीय विद्यालय जसवंतपुरा में स्वीकृत किया गया है जिससे इसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों का कक्षा 6 से 12वीं तक का व्यय सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होंने जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करते हुए जीवन में ओग बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
जिला प्रमुख राजेश कुमार ने विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए जनजाति वर्ग के लोगों को शिक्षा की ओर अग्रसर होकर आगे बढ़ने की बात कही।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य डॉ. रमेश राणा, पुखराज विराणा, ओटवाला सरपंच दीपाराम मेघवाल, भोलाराम राणा, मांगीलाल राणा, मंसाराम राणा इत्यादि उपस्थित रहे।
जालौर शहर में गाजे बाजे के साथ निकाली शोभा यात्रा
जालोर जिला मुख्यालय पर विश्व जनजातीय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों और युवाओं ने बड़े पैमाने पर स्टालों का हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने डीजे की धुनों पर नाचते हुए शहर भर में रैली निकाली।
युवा समाज सेवी नरेश राणा ने कहा कि युवा हमेशा प्रकृति पूजक रहते हैं। आदिवासियों ने जल, जंगल और जमीन के लिए जंग से लड़ाई लड़ी है। हमारा समाज मुख्य धारा में एक है। विश्व आदिवासी दिवस को लेकर भील समाज के द्वारा शहर के शबरी भील बस्ती से शोभा यात्रा निकाली गई। जो सूरज पोल, अस्पताल सर्कल, हरिदेव जोशी सर्कल पहुंची जहा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर पुन रवाना हुई, जो वन वे रोड, राजेन्द्र नगर व बाईपास से होते हुए पुन शबरी बस्ती में कार्यक्रम स्थल पहुंची। शोभायात्रा में समाज के युवा जय जोहार,जय आदिवासी, जय जोहार के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
कार्यक्रम सभा स्थल पर भामाशाह व प्रतिभा सम्मान समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए। युवा अध्यक्ष मनोहर राणा ने कहा कि समाज की छात्र-छात्राओं को घर के कामों के साथ-साथ शिक्षा भी दिलाना जरूरी। उन्होने समाज के युवाओं को नशा से दुर रहने की बात की।
इस दौरान प्रदेश प्रतिनिधि गोविंद भील, दोस्ती भील, रणछोड़, जबराराम भील धूना, किशन राणा, भोमाराम भील, कैलाश, राम गोवर्धन, ललित, गुलाबाराम एवं गुलाब राणा सहित समाज के अनेकबन्धु शामिल
रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें