भीनमाल के गणपत लाल घांची होंगे राज्य स्तर पर सम्मानित किया - BHINMAL NEWS
Ganpat-Lal-Ghanchi-of-Bhinmal-will-be-honored-at-the-state-level |
भीनमाल के गणपत लाल घांची होंगे राज्य स्तर पर सम्मानित किया - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 29 अगस्त 2024 ) भीनमाल निवासी श्री गणपत लाल घांची को राज्य स्तरीय मंत्रालयिक सेवा सम्मान से 2 सितंबर 2024 को यूआईटी ऑडिटोरियम कोटा में सम्मानित किया जाएगा। श्री गणपत लाल वर्तमान में संभागीय संस्कृत शिक्षा कार्यालय जोधपुर में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदस्थापित है तथा बतौर व्यवस्था राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सिवाड़ा चौहान जिला सांचौर में कार्यरत है,
जिनको अपनी कर्मठता एवं सक्रिय भागीदारी के लिए सम्मानित किया जाएगा । श्री गणपत लाल ऐसा राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त करने वाले जोधपुर संस्कृत शिक्षा संभागीय कार्यालय के प्रथम कार्मिक होंगे इनको ग्यारह हजार पुरुस्कार राशि, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा । उक्त पुरुस्कार हेतु चयन होने पर इनके कार्यालय जोधपुर के साथ ही निवास स्थान भीनमाल में भी खुशी की लहर है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें