इस रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना बीमा पॉलिसी करवाकर बहन को दें अनूठा उपहार - JALORE NEWS
![]() |
Medical-and-Health-Department-appeals-to-all-brothers-on-Rakshabandhan-festival |
रक्षाबंधन पर्व पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सभी भाइयों से अपील- Medical and Health Department appeals to all brothers on Rakshabandhan festival
जालोर ( 16 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS रक्षा बंधन त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। इस त्योहार में सभी भाई अपनी बहन को सुरक्षा का वचन देते हुए हर मुश्किल से बचाने का संकल्प लेते है। ऐसे पावन पर्व के उपलक्ष्य पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जालोर ने भाइयों से अपील की है कि इस बार रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहन को उपहार के रूप में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की पॉलिसी देकर अपने फर्ज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी अपनाए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने बताया कि राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी फ्लैगशीप योजना मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अन्तर्गत 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा की पॉलिसी कवर की जाती है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में नि:शुल्क श्रेणी के अन्तर्गत बीपीएल, खाद्य सुरक्षा, एसईसीसी 2011 के पात्र परिवार, लघु सीमान्त कृषक का बीमा स्वत: ही निशुल्क किया गया है। वहीं कोविड-19 की अनुग्रहित राशि पात्र परिवार, संविदा कार्मिक व ईडब्लूएस परिवार की प्रीमियम राशि स्वत: ही जमा हो जाएगी, लेकिन उन्हें आवेदन करना होगा। शेष परिवार जो सशुल्क श्रेणी के अन्तर्गत इस योजना का लाभ ई-मित्र के माध्यम से मात्र 850 रुपये की प्रीमियम राशि जमा कर ले सकते है। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में पॉलिसी करवाने पर परिवार एक वर्ष तक के लिये बीमित होता है, जिसमें राजस्थान के समस्त सम्बद्ध राजकीय चिकित्सा संस्थान एवं सम्बद्ध निजी चिकित्सालयों में योजनान्तर्गत नि:शुल्क उपचार का लाभ ले सकते है।
उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर जिले में नवाचार के माध्यम से सभी भाइयों से अपील है कि वे अपने परिवार एवं अपनी बहन के परिवार को उपहार के रुप में 850 रुपये की आयुष्मान आरोग्य योजना की पॉलिसी करवाकर अपने व अपनी बहन के परिवार को एक वर्ष के लिये स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमें का सुरक्षा कवच उपहार स्वरुप भेंट करें।
बीमा कैसे कराए :
जिला कार्यक्रम समन्वयक राजेंद्र सिंह खींची ने बताया कि कोई भी परिवार अपना जन आधार कार्ड या नम्बर एवं आधार कार्ड या नम्बर ई-मित्र केन्द्र पर ले जाकर अपना ई-केवाईसी करते हुए मात्र 850 रूपए की प्रीमियम राशि जमा करवाकर आयुष्मान आरोग्य योजना की बीमा पॉलिसी करवा सकता हैं। इसमें उसके परिवार को एक वर्ष के लिए 25 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलता हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें