वंचित बच्चों को आज खिलाई जाएगी कृमि मुक्ति की दवा , राष्ट्रीय कृमि मुक्ति मॉप अप दिवस - JALORE NEWS
Deworming-medicine-will-be-given-to-deprived-children-today-National-Deworming-Mop-Up-Day |
वंचित बच्चों को आज खिलाई जाएगी कृमि मुक्ति की दवा , राष्ट्रीय कृमि मुक्ति मॉप अप दिवस - JALORE NEWS
जालोर ( 16 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से वंचित बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कृमि मुक्ति दिवस 10 अगस्त को मनाया गया था। इसके तहत एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि से बचाव के लिए एल्बेंडॉजोल की खिलाई गई। अब 17 अगस्त को मॉप अप दिवस पर वंचित रहे बच्चों को कृमि से मुक्ति के लिए दवा खिलाई जाएगी।
सीएमएचओ डॉ रमाशंकर भारती ने बताया कि मॉपअप-डे 17 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके तहत एक से दो वर्ष तक के बच्चों को 400 एमजी की गोली को आधी कर चम्मच में पानी के साथ मिलाकर खिलाई जाएगी। वहीं दो से तीन वर्ष तक के बच्चों को एक पूरी गोली पानी के साथ चुर कर दी जाएगी। 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली चबा कर पानी के साथ खिलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तथा शिक्षकों द्वारा समस्त विद्यालयों में उच्च शिक्षण संस्थाओं, तकनीकी संस्थाओं, मदरसों के माध्यम से 1-19 वर्ष के बच्चों एवं किशोर - किशोरियों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें