जिला कांग्रेस कमेटी जालोर की बैठक सम्पन्न, 22 अगस्त को धरना प्रदर्शन करेंगे - JALORE NEWS
District-Congress-Committee-Jalore-meeting-concluded-will-stage-protest-on-22nd-August |
जिला कांग्रेस कमेटी जालोर की बैठक सम्पन्न, 22 अगस्त को धरना प्रदर्शन करेंगे - JALORE NEWS
जालोर ( 16 अगस्त,2024 ) JALORE NEWS जिला कांग्रेस कमेटी जालोर की बैठक आज 16 अगस्त,2024 शुक्रवार सुबह 11 बजे जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल की अध्यक्षता में राजीव गांधी भवन जालोर में आयोजित हुई।
जिला प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी 22 अगस्त2024 को होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारियों एवम जिले में कांग्रेस संगठनात्मक गतिविधियों के बारे में विचार विमर्श किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल ने कहा कि एआईसीसी के निर्देशानुसार आगामी 22 अगस्त को भाजपा सरकार के विरोध में आयोजित होने वाले देशव्यापी धरना प्रदर्शन के तहत जालोर में धरना प्रदर्शन के सफल क्रियान्वयन हेतु हम समस्त कांग्रेसजन को एकजुट होकर सामुहिक प्रयास करने होंगे। हमे ब्लॉक, मण्डल एवम बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओ को उक्त कार्यक्रम की सूचना देकर उनकी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी।
उन्होंने जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्ष नगर एवम मण्डल अध्यक्ष उनकी कार्यकारिणी, समस्त अग्रिम संग़ठन एवम प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों सहित तमाम कांग्रेस के वर्तमान एवम पूर्व जनप्रतिनिधियों से भी कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने जिले में कांग्रेस संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया ।
बैठक को प्रदेश महासचिव नैन सिंह राजपुरोहित, जालोर कांग्रेस प्रत्याशी रमिला मेघवाल, आहोर कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी, पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल,जिला उपाध्यक्ष जुल्फिकार अली,जिला प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह कुम्पावत, ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम मेघवाल, नगराध्यक्ष मुमताज अली,रमेश सोलंकी,जेताराम मेघवाल,गोपाल देवासी,लक्ष्मण सिंह सांखला,पुणे खान ने भी संबोधित किया।
( साधु संतो के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम विभिन्न मांगो को लेकर दिया ज्ञापन सौंपा बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए लोग , भारी संख्या में पहुंचे लोगों https://youtu.be/6BFtSiSeyzg?feature=shared
👆👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद् )
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आसुराम देवासी,जिला महासचिव महेन्द्रपाल सिंह चेकला,लाल सिंह भुण्डाव, सूरज सिंह सुराणा,जिला कोषाध्यक्ष जवानाराम परिहार,आलम खान खेतलवास,देवाराम सांखला मदनलाल दहिया,जसवंतपूरा ब्लॉक अध्यक्ष जीवाराम चौहान, जिला सचिव सोनाराम मेघवाल,चतराराम सुथार,मांगीलाल गर्ग,बाबू खान,कमल सिंह निम्बलाना, शीला चौधरी, पार्षद अब्दुल रज्जाक, कालूराम मेघवाल, खीमाराम चौधरी,भरत सुथार,युवा नेता सुरेश मेघवाल, ब्लॉक महासचिव महेंद्र सोनगरा, नारायण सोलंकी,फूसाराम माली,जुबेदा नागोरी,हीराचंद भंडारी,वजाराम मेघवाल, भागीरथराम विश्नोई,ओमप्रकाश चौधरी, संभेलाराम माली, दिनेश कुमार,सुरेश चौधरी सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें