निर्धारित दर से अधिक राशि लेने पर 2 ई-मित्र कियोस्कों पर आरोपित की गई शास्ति - BHINMAL NEWS
![]() |
Penalty-imposed-on-2-e-Mitra-kiosks-for-charging-more-than-the-prescribed-rate |
निर्धारित दर से अधिक राशि लेने पर 2 ई-मित्र कियोस्कों पर आरोपित की गई शास्ति - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 16 अगस्त 2024 ) BHINMAL NEWS सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा 2 ई-मित्र कियोस्क धारकों पर राज्य सरकार द्वारा तय दर से अधिक राशि लेते पाये जाने पर शास्ति आरोपित करने के साथ ही उन्हें इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति नहीं करने के लिए पाबंद किया गया हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक) योगेशकुमार ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग भीनमाल द्वारा विभिन्न ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया । जिसमें जांच के दौरान भीनमाल क्षेत्र में स्थित ई-मित्र कियोस्कधारक किशोर कुमार (के11657703) एवं आकाश बंजारा (के116162755) द्वारा राज्य सरकार द्वारा तय राशि से अधिक राशि लेना पाया गया।
जांच रिपोर्ट के आधार पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जयपुर के दिशा-निर्देशों के अनुसरण में इन कियोस्कधारकों पर 5 -5 हजार रूपयों की शास्ति आरोपित की गई है । साथ ही इन्हें भविष्य में इस तरह के कृत्य की पुनरावृत्ति नहीं करने के लिए पाबंद किया गया हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें