मेजर ध्यान चंद जन्मदिन दिवस पर खेल सप्ताह पर दिनाक 26 अगस्त से 31 अगस्त 2024 का आगाज किया, पहले दिन दौड़ का आयोजन हुआ - JALORE NEWS
Sports-week-organized-on-Major-Dhyan-Chand-s-birthday |
मेजर ध्यान चंद जन्मदिन दिवस पर खेल सप्ताह का आगाज किया, पहले दिन दौड़ का आयोजन हुआ - JALORE NEWS
जालौर ( 26 अगस्त 2024 ) राष्ट्रीय खेल सप्ताह 2024 के तहत मेजर ध्यान चंद( हॉकी के जादूगर) के जन्म दिवस के उपलक्ष में खेल सप्ताह दिनाक 26 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जिला प्रशासन,जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र , जिला शिक्षा विभाग के सयुक्त तत्वावधान में शाह पूजाजी गैनाजी स्टेडियम में मनाया जा रहा है ।
आज दिनाक 26 अगस्त को हॉस्पिटल चौराए से स्टेडियम प्रांगण तक दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें मोहन लाल परिहार, नरेंद्र परमार अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं अशोक गुर्जर नगर उपाधक्ष भाजपा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का आगाज़ किया ।
खेलो इंडिया बास्केट बॉल प्रशिक्षक ईमरान खान ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल सप्ताह के कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे
26 अगस्त ~ दौड़ बेड मिनटन व श्रमदान
27 अगस्त ~ सतोलिया, कबड्डी
28 अगस्त ~ बास्केटबाल, वुशु
29 अगस्त~ टेबल टेनिस
30 अगस्त ~ वालीबाल
31 अगस्त ~ टेनिस बाल क्रिकेट व समापन के कार्यक्रम रहेंगे ।
इस मौके पर ईमरान खान कोच बास्केट बॉल, नूर मोहमद उद्घोषक, नरेश कुमार व. शा. शिक्षक, शबाना परवीन शा, शिक्षक, रमेश दान राव, ओम प्रकाश गर्ग, जेठा राम गुर्जर, राजेंद्र कुमार, सज्जन कुमार, असलम खान व सभी शारीरिक शिक्षक, उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें