दपंति को तंग व परेशान कर आत्महत्या करने के लिए मजबुर करने में दो अभियुक्त गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
![]() |
Two-accused-arrested-for-harassing-and-troubling-a-couple-and-forcing-them-to-commit-suicide |
दपंति को तंग व परेशान कर आत्महत्या करने के लिए मजबुर करने में दो अभियुक्त गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 23 अगस्त 2024 ) BHINMAL NEWS जालोर जिले में जालोर जिले में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना भीनमाल द्वारा ग्राम दासपा में दिनांक 21.08.2024 को प्रार्थी श्री समाराम पुत्र श्री शंकरजी जाति भील निवासी देता पीएस सायला ने सीएचसी भीनमाल पर रिपोर्ट पेश कर बताया की कि मेरी बेटी अंका व उसके पति वनाराम को उसके घर वाले सम्पति हडपने के लिये लम्बे समय से तंग परेशान करते थे। दिनांक 21.08.2024 को सुबह 9 बजे सुचना मिली कि मेरी बेटी व जमाई की हत्या कर दी है वे दोनो एंगल पर लटक रहे थे। अन्तिम समय मेरा जमाई व बेटी संयुक्त परिवार में ही रहते थे एवं रात को उन्ही के कब्जे में थे व सुबह दोनो एंगल से लटके मृत अवस्था में मिले है। हमें पुरा शक है कि उक्त मुलजिमानो ने ही लटका कर हत्या की है,
वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 340/2024 धारा 103 (1), 189 (2) बीएनएस व मृतक वनाराम के पिता श्री मोकाराम पुत्र समेलाराम जाति भील निवासी दासपा द्वारा सीएचसी भीनमाल में रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरे पुत्र वनाराम व पुत्रवधु श्रीमती अंकादेवी को श्री अर्जुन राणा पुत्र कृष्णराम कौम भील निवासी दासपा व श्रीमती जेन्ता देवी पुत्री घेवाराम कौम भील निवासी दासपा के द्वारा मेरी पुत्रवधु को ब्लैकमेल करके उनके साथ जबरदस्ती बलात्कार करके उसके अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकीयाँ देने से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने पर पुर्व में श्री समाराम द्वारा पेश रिपोर्ट के शामिल पत्रावली कर धारा 108 बीएनएस को जोडा जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
भीनमाल पुलिस उप निरीक्षक घेवराराम ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव पुलिस अधीक्षक जिला जालौर द्वारा प्रकरण की घटना को गंभीरता से लेकर उक्त घटना में शरीक मुलजिमानों की गिरफ्तार करने के निर्देश फरमाने पर श्री रामेश्वर लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं श्री अन्नराज राजपुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी, वृत भीनमाल के सुपर विजन में श्री घेवराराम उ.नि.पु. थानाप्रभारी, पुलिस थाना भीनमाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा प्रकरण में तकनीकी व आसुचना संकलन से अभियुक्तगण के संबन्ध में आवश्यक सूचना प्राप्त कर अभियुक्तगण श्री अर्जुन राणा व श्रीमती जेन्तादेवी को आबादी दासपा से दस्तयाब कर अनुसंधान किया गया एवं प्रकरण अनवान में पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त की गई तो मौत का कारण फांसी का फंदा लगाने से दम घुटने के कारण होना बताया गया, जिस पर गवाहान से गहनता से अन्वेषण किया गया तो पाया गया कि मृतक वनाराम को अपनी पत्नी व अभियुक्त अर्जुन राणा के बीच अवैध संबंध होने का संदेह था, जिस पर दिनांक 17.08.2024 को मृतक वनाराम ने इस प्रकरण के अभियुक्त अर्जुन राणा के साथ मारपीट की थी, जिसके संबंध में थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 334/2024 धारा 115(2), 126(2), 303 (2) बीएनएस में दर्ज किया गया था तथा मृतक वनाराम ने अपनी पत्नी श्रीमती अंकादेवी को भी इस बारे में पुछताछ की तो श्रीमती अंकादेवी द्वारा अपने पति वनाराम को बताया कि अर्जुन राणा मुझे फोटो वायरल करने की धमकी देकर डरा धमकाकर गत 3-4 वर्षों से बलात्कार कर रहा है, अर्जुन राणा के सहयोग में उसकी काकाई बहिन जेन्ता देवी का शामिल होना पाया गया, अर्जुन के द्वारा मृतका अंकादेवी को पुर्व में एक मोबाईल व सीम कार्ड भी दिया गया था,
जिसको उसके पति मृतक वनाराम द्वारा तोडकर फैक दिया था। अब तक के अनुसंधान से मृतक वनाराम व मृतका अंकादेवी अभियुक्तगण अर्जुनराणा व श्रीमती जेन्तादेवी से परेशान होकर मरने हेतु मजबुर करने पर आत्महत्या की है,
उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर मुलजिम
1. श्री अर्जुन राणा पुत्र श्री कृष्णराम कौम भील निवासी दासपा पुलिस थाना भीनमाल
2. श्रीमती जेन्ता पुत्री श्री घेवाराम कौम भील निवासी दासपा पुलिस थाना भीनमाल को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों से गहनता से अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम
1. श्री घेवराराम उप निरीक्षक,
2. श्री बाबुलाल हैडकानि. 164,
3. श्री ओमप्रकाश कानि. 342,
4. श्री रामलाल कानि. 243,
5. श्री श्रवण कुमार कानि.589, श्रीमती संगीता मकानि. 1085 पुलिस थाना भीनमाल
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें