बाड़मेर से बड़ी खबर गर्लफ्रेंड से धोखा मिला तो बॉर्डर पार कर भारत में घुसा पाकिस्तानी युवक, हुआ खुलासा
![]() |
When-his-girlfriend-betr-yed-him-a-Pakistani-youth-crossed-the-border-and-entered-India-revealed |
बाड़मेर से बड़ी खबर गर्लफ्रेंड से धोखा मिला तो बॉर्डर पार कर भारत में घुसा पाकिस्तानी युवक, हुआ खुलासा
बाड़मेर ( 27 अगस्त 2024 ) बाड़मेर के बाखासर थाना क्षेत्र में भारत-पाक सीमा पर तारबंदी पार कर भारत में घुसे घुसपैठिए से दूसरे दिन सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ हुई। पूछताछ में कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। ऐसे में फिर से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां मंगलवार को फिर संयुक्त पूछताछ कर रही है।
रात को घुसा था
पुलिस ने बताया कि भारत-पाक बॉर्डर पर बाखासर थाना क्षेत्र के वरनाल व नवातला के बीच शनिवार रात करीब 12 बजे तारबंदी पार कर जगसी (20) पुत्र परसु कोली निवासी हाकली, खारोड़ी, थारपारकर भारत पहुंच गया था। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया था। इसके बाद बीएसएफ व अन्य भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही थी। पुलिस ने आरोपी जगसी को गिरफ्तार किया है।
अब तक पूछताछ में सामने आया है कि मामला बाड़मेर बॉर्डर से महज 3 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के अकली गांव का है। जहां ये युवक अपनी प्रेमिका के घर में घुसा और उसे अपने साथ भारत भाग जाने की बात कहने लगा। इस दौरान जब प्रेमिका ने इनकार कर दिया तो युवक ने लड़की के ही दुपट्टे को पेड़ की टहनी पर बांधा और खुद को फांसी लगाने की धमकी दी। इस दौरान टहनी टूट गई और युवक नीचे गिर गया। इस बीच लड़की के परिजन भी पहुंच गए। उन्होंने युवक की पिटाई करना शुरू कर दिया। इसके बाद युवक बाड़मेर की तरफ भागा और कंटीली बाड़ को पार करते हुए अवैध रूप से भारत में घुस गया। जहां उसे पकड़ लिया गया।
कैमरे में कैद हुई हरकत
उसके पास एक डायरी और एक मोबाइल फोन मिला। बीएसएफ सूत्रों ने खुलासा किया कि सीमा बाड़ के पास लगे निगरानी कैमरों ने उसकी हरकतों को कैद कर लिया। बीएसएफ ने तलाशी अभियान चलाया और स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों को सतर्क किया, जिसके बाद उसे गांव में पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने भारतीय अधिकारियों को अपने गांव की एक लड़की के साथ अपने प्रेम संबंधों के बारे में बताया, जिसके साथ वह भारत भागने की योजना बना रहा था।
इंडियन बॉर्डर से 7 किमी दूर पाक स्थित है उसकी प्रेमिका का गांव
भारत के नवातला बॉर्डर से महज 7 किलोमीटर दूर पाक नागरिक की 17 साल की प्रेमिका का गांव घोरामारी है. दोनों के बीच 2020 से लव अफेयर चल रहा है. 24 अगस्त की रात को जगसी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. वहां पहुंचकर उसने अपनी प्रेमिका को भागकर चलने की जिद की. लेकिन, प्रेमिका ने साफ इनकार कर दिया. इसी बीच प्रेमिका के परिजनों को इसकी भनक लग गई और पाक नागरिक जगसी वहां से भाग निकला.
दिल टूटा तो की सुसाइड की कोशिश
पुलिस की पूछताछ में पाक नागरिक ने बताया कि प्रेमिका ने जब साथ भागने से इनकार किया तो उसका दिल टूट गया और उसने सुसाइड करने का फैसला कर लिया. प्रेमिका के घर से ही उसकी चुन्नी लेकर वहां से निकला और चुन्नी का फंदा बनाकर किसी पेड़ पर फंदे से लटकने की कोशिश भी की. लेकिन, पेड़ की डाली टूटने से वह बच गया. प्रेमिका के घर वाले पीछा करने लगे, तो वह भारत की तारबंदी के पास पहुंच गया.
पाकिस्तान के खारोड़ा का निवासी है घुसपैठिया
पिछले 3 दिनों से आईबी, सीआईडीसीबी, बीएसएफ समेत कई सुरक्षा एजेंसियां पाक नागरिक से पूछताछ कर रही है. आखिर उसके भारत में प्रवेश का मंसूबा क्या था ? 21 वर्षीय पाक नागरिक जगसी पाकिस्तान के थारपारकर जिले के खारोड़ा का निवासी है. यह गांव भारत की सीमा से पाकिस्तान में 35 किलोमीटर दूर है.
गर्लफ्रेंड के घर वालों ने दौड़ाया तो भारतीय सीमा में घुसा
बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि भारतीय क्षेत्र में घुसे पाक नागरिक का नाम जगसी पुत्र परशुराम है. वह 24 अगस्त की रात पाक सीमा पर स्थित एक गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. प्रेमिका के घर वालों को जब इस बारे में पता चला तो वह वहां से भाग निकला.एसपी ने बताया कि संभवतः डर के कारण शख्स तारबंदी पार कर भारतीय सीमा के अंदर घुस गया. 24 अगस्त की रात करीब 2:48 बजे पाक नागरिक बीएसएफ के कैमरों में देखा गया है. एसपी के मुताबिक पाक नागरिक के कब्जे से 2 सिम लगा एक मोबाइल फोन और एक डायरी मिली है.
एक टिप्पणी भेजें