अवैध शराब सप्लायर के 01 आरोपी को गिरफ्तार किया - JALORE NEWS
01-accused-of-illegal-liquor-supplier-arrested |
अवैध शराब सप्लायर के 01 आरोपी को गिरफ्तार किया - JALORE NEWS
सायला ( 9 अगस्त 2024 ) जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं बरामदगी हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सायला द्वारा अवैध शराब सप्लायर के 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
सायला पुलिस थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं बरामदगी हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में श्री रामेश्वर भाटी थानाधिकारी सायला मय पुलिस जाब्ता द्वारा दिनांक 08.08.2024 को प्रकरण संख्या 174 दिनांक 05.08.2024 धारा 19/54, 14/57, 54-क राज. आबकारी अधिनियम व प्रकरण संख्या 175 दिनांक 06.08.2024 धारा 19/54, 14/57, 54-क राज. आबकारी अधिनियम 109(1), 132 बीएनएस में अवैध शराब सप्लायर मंजिन्दरसिंह उर्फ साबा उर्फ शाबिर पुत्र चांनणसिंह जाति जट सिख, उम्र 42 साल निवासी कालवा पुलिस थाना अनाजमण्डी जिला पटियाला (पंजाब) को पटियाला से दस्तयाब कर बाद पुछताछ प्रकरण संख्या 174 दिनांक 05.08.2024 धारा धारा 19/54, 14/57, 54-क राज. आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है।
घटनाक्रम:
दिनांक 05.08.2024 को दौराने नाकाबंदी सरहद सांगाणा टोलनाका दहिवा भारत माला पर कीया गाडी नम्बर एचआर 48 ई 6988 में 52 कार्टुन अवैध शराब व बीयर बरामद कर मुलजिम अशोक कुमार पुत्र रामसिंह जाति राजपूत तंवर उम्र 40 साल निवासी दागखुर्द पुलिस थाना तोसाम जिला भिवानी, हरियाणा हाल बैंक कोलोनी भिवानी पुलिस थाना ओधौगिक क्षेत्र भिवानी हरियाणा व सुनिल पुत्र राजेन्द्र जाति नाई उम्र 40 साल निवासी दिनोद पुलिस थाना सदर भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 174 दिनांक 05.08.2024 धारा धारा 19/54, 14/57, 54-क राज. आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया एवं नाकांबदी के दौरान होण्डा सीटी कार नम्बर आर 48 डी 6116 के चालक नरेश कुमार द्वारा जान से मारने की नियत से पिछे खङी पुलिस जाब्ते की गाडी आरजे 16 सीए 6632 पर रिवर्स लेकर टक्कर मारकर भारत माला प्रथम टोल नाका उताकर आसोतरा बालोतरा की तरफ भागा तब बालोतरा डीएसटी टीम से सम्पर्क कर सरहद जसोल मे गाडी होण्डा सीटी कार नम्बर एचआर 48 डी 6116 को डीएसटी बालोतरा की सहायता से दस्तयाब कर होण्डा सीटी कार नम्बर एचआर 48 डी 6116 से 46 कार्टुन अवैध शराब जब्त की गई।
आरोपी नरेश पुत्र गंजानन्द जाति जाट निवासी बिजाणा तोसम जिला भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 175 दिनांक 06.08.2024 धारा 19/54, 14/57, 54-क राज. आबकारी अधिनियम 109 (1), 132 बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
आपराधिक रेकर्ड:-
अवैध शराब सप्लायर मंजिन्दरसिंह उर्फ साबा उर्फ शाबिर पुत्र चांनणसिंह, जाति जट सिख, उम्र 42 साल, निवासी कालवा, पुलिस थाना अनाजमण्डी, जिला पटियाला (पंजाब) के विरूद्ध पूर्व में भी आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट व धोखाधड़ी के कुल 08 प्रकरण पंजिबद्ध है। जो निम्न है:-
क्र. प्रकरण संख्या दिनांक सं. धारा
पुलिस थाना वि.वि.
पुलिस टीमः
1. श्री रामेश्वर भाटी थानाधिकारी,
2. श्री सांवलाराम कानि 914,
3. श्री रामदेवसिंह कानि 1031 पुलिस थाना
4. श्री अशोक कुमार कानि 890,
5. श्री मदनलाल सायला। कानि 66,
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें