जिला कलक्टर ने जालोर शहर में सफाई व्यवस्था व सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम का किया अवलोकन - JALORE NEWS
![]() |
After6inspecting-the-sewer-trunk-line-repair-work-instructions-were-given-to-complete-the-work-in-the-next-7-days. |
सीवर ट्रंक लाईन रिपेयरिंग कार्य का निरीक्षण कर आगामी 7 दिवस में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश - After inspecting the sewer trunk line repair work, instructions were given to complete the work in the next 7 days.
जालोर ( 20 सितम्बर 2024 ) जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे़ ने गुरूवार को सायंकाल जालोर शहर में साफ-सफाई व्यवस्था एवं सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम का अवलोकन लिया।
जिला कलक्टर ने शिवाजी नगर कॉलोनी में ब्लॉकेज सीवरेज से ऑवरफ्लो हो रहे गंदे पानी का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामतीपुरा रोड़ पर सीवर ट्रंक लाईन रिपेयरिंग कार्य का गुरूवार को देर शाम निरीक्षण कर नगर परिषद जालोर के आयुक्त से कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा आगामी 7 दिवस के भीतर कार्य पूर्ण कर समस्या के निस्तारण के निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता व सफाई निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।
ई-केवाईसी नहीं करवाने पर लाभार्थियों को अक्टूबर माह के गेहूँ का वितरण नहीं होगा - If e-KYC is not done then wheat for the month of October will not be distributed to the beneficiaries
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी किया जाना अनिवार्य है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2024 तक किया गया है।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत पात्र लाभार्थियों द्वारा ई-केवाइ्रसी यदि 30 सितम्बर तक नहीं करवाई जाती है तो उन लाभार्थियों को अक्टूबर माह के गेहूँ का वितरण रोक दिया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लाभार्थियों को राशन गेहूँ पने के लिए किसी भी स्थिति में 31 अक्टूबर से पूर्व अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार के पास जाकर पोस मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करवानी होगी। योजना के तहत नये चयनित लाभार्थियों की ई-केवाईसी गेहूँ वितरण से पूर्व इसी अवधि में उचित मूल्य दुकानदारों के माध्यम से की जायेगी। अगर किसी उपभोक्ता के फिंगर प्रिंट नहीं आते है तो उनके लिए आइरिस मशीन से आँखों की पुतलियां को स्कैन कर ई-केवाईसी की जायेगी। ई-केवाईसी की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें