सीईओ सहित जिलेभर के अधिकारियों ने विद्यालयों में पहुँच मिड-डे-मील व्यवस्थाओं का किया अवलोकन - JALORE NEWS
![]() |
During-the-inspection-the-District-Collector-checked-the-quality-of-nutrition-and-milk-in-PM-Shri-RVM-Jalore |
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने पीएम श्री राउमावि जालोर में पोषाहार व दूध की गुणवत्ता को जाँचा - During the inspection, the District Collector checked the quality of nutrition and milk in PM Shri RVM Jalore
जालोर ( 20 सितम्बर 2024 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने शुक्रवार को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालोर में मिड-डे-मील कार्यक्रम के तहत संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने मिड-डे-मिल कार्यक्रम के तहत गतिविधियों का निरीक्षण करते हुए मध्यान्ह भोजन, खाद्यान्न एवं पन्नाधाय बाल गोपाल योजना के अन्तर्गत विद्यार्थियों को पिलाये जाने वाले दूध की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने मिड-डे-मिल प्रभारी द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कुक कम हेल्पर एवं विद्यार्थियों से मिड-डे-मिल कार्यक्रम के बारे में चर्चा की।
उन्होंने मिड-डे-मील कार्यक्रम के तहत बने पोषाहार को चखकर साफ-सफाई व गुणवत्ता की प्रशंसा की। उन्होंने कौशलात्मक व सृजनात्मक गतिविधियों के तहत बच्चों द्वारा निर्मित साज-सज्जा की वस्तुओं का अवलोकन कर सराहना की। उन्होंने कक्षाओं में बच्चों से संवाद कर उनका शैक्षणिक स्तर जाँचा तथा उनका मनोबल बढ़ाया।
इसी प्रकार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने जालोर शहर स्थित बापू बाल मंदिर, राउमावि शहरी जालोर व मदरसा शाही मस्जिद का औचक निरीक्षण कर मिड-डे-मील गतिविधियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बापू बाल मंदिर में खाद्यान्न एवं पक्के हुए भोजन का अवलोकन किया। उन्होंने राउमावि शहरी एवं मदरसा शाही मस्जिद में खाद्यान्न, स्टोरेज, रसोई की साफ-सफाई व पकाये गये भोजन का निरीक्ष्ज्ञण कर विद्यार्थियों से भेजने में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित संस्था प्रधानों को मिड-डे-मील व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
जिलेभर में अधिकारियों ने किया मिड-डे-मील कार्यक्रम का औचक निरीक्षण
जिलेभर में उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों सहित विभागीय अधिकारियों ने राजकीय विद्यालयों में पहुँच मिड-डे-मील, खाद्यान्न रख-रखाव, स्टॉक एन्ट्री की जांच, साफ-सफाई इत्यादि की जाँच करते हुए भोजन चखकर उसकी गुणवत्ता जाँची। इस दौरान अधिकारियों ने बच्चों से संवाद करते हुए उनका शैक्षणिक स्तर भी परखा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें