सातों बायोसा वीरावा धाम का वार्षिक मेला 16 सितंबर को , उपखंड से सैकड़ो भक्तगण भाग लेंगे - BHINMAL NEWS
![]() |
Annual-fair-of-Saato-Bayosa-Veerava-Dham-on-16th-September-hundreds-of-devotees-from-sub-division-will-participate |
सातों बायोसा वीरावा धाम का वार्षिक मेला 16 सितंबर को , उपखंड से सैकड़ो भक्तगण भाग लेंगे - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 13 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS सांचोर जिले के चितलवाना तहसील की ग्राम पंचायत वीरावा में 16 सितंबर को सातों बायोसा विरावा धाम का वार्षिक मेला बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित होगा ।
भीनमाल से ओमप्रकाश खोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मेले में जोधपुर पाली संभाग के साथ पूरे भारतवर्ष के जटिया रेगर समाज के लोग भाग लेते हैं । इस अवसर पर भीनमाल से सैकड़ो भक्तगण भी भाग लेंगे ।
इस मेला महोत्सव के दौरान पूरे भारतवर्ष के जटिया रेगर समाज के प्रतिभावान
छात्र - छात्राओं कर्मचारियों, अधिकारियों जन प्रतिनिधियों, सेवानिवृत कर्मचारियों, अधिकारियों एवं भामाशाहों का सम्मान समारोह भी आयोजित होगा । मेला महोत्सव के दौरान विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भीनमाल के नाहर ब्लड सेन्टर एवं मेला ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा ।
जिसके तहत करीब 200 से ज्यादा युवा रक्तदान करेंगे । मेले की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है । ट्रस्ट की पूरी टीम करीब एक माह से मेले की तैयारी में जुटे हुए हैं । इस अवसर पर समाज के कई बड़े-बड़े जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी के साथ हजारों की संख्या में भक्तगण भाग लेंगे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें