देव झूलनी ग्यारस का भव्य मेला आज - BHINMAL NEWS
![]() |
Grand-fair-of-Dev-Jhulani-Gyaras-today |
देव झूलनी ग्यारस का भव्य मेला आज - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 13 सितंबर 2024 ) स्थानीय वारहश्याम मंदिर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देव झूलणी ग्यारस के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन शनिवार को किया जायेगा ।
वाराहश्याम मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम खेतावत ने बताया कि नगर के नगरधणी के नाम से प्रख्यात शहर के देवता वाराहश्याम की पालकी के साथ देव झूलणी ग्यारस को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है ।
मेला प्रभारी नारायणलाल बंजारा ने बताया कि मेले में नगर के व्यापारी बंधुओं एवं नगर की सेवाभावी सामाजिक संस्थाओं द्वारा जगह-जगह पर शर्बत पिलाने की व्यवस्था की जाती है। भक्त जनों द्वारा महाआरती के पश्चात प्रसादी वितरण किया जाता है ।
झांकी प्रभारी जबराराम भाटी ने बतामा कि वाराहश्याम मंदिर ट्रस्ट द्वारा मेले में व्यवस्था की जाती है। देव झूलणी ग्यारस के शुभ अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओ एवं स्वयं सेवी सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा विभिन्न देवी देवताओ की विभिन्न वेष भूषा के साथ झांकी निकाली जाती हैं ।
झांकी सह प्रभारी प्रदीप नागर व ट्रेक्टर व्यवस्था प्रभारी भावाराम माली ने बताया कि इस बार मेले में बारह रेक्टर एवं लोरीयों पर भगवान की प्रतिमा के साथ मेळा आयोजित किया जायेगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें