सारणेश्वर महादेव मंदिर समूह मंडल द्वारा 52 दीपों की आरती एवं समापन महाआरती का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Sarneshwar-Mahadev-Temple-Group-Board-organized-Aarti-of-52-lamps-and-concluding-Maha-Aarti |
सारणेश्वर महादेव मंदिर समूह मंडल द्वारा 52 दीपों की आरती एवं समापन महाआरती का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 13 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर सूरजपोल के बाहर स्थित राम राछोदा में आगामी धार्मिक आयोजन के अंतर्गत 52 दीपों की आरती का शुभारंभ होमगार्ड कार्यालय के अधिकारी मनोहर सिंह जी और उनके समस्त स्टाफ द्वारा किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति दर्ज की गई, जिन्होंने बाबा रामदेव के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
इस अनुष्ठान का समापन कार्यक्रम 15 सितंबर 2024, रविवार को आयोजित होगा, जिसमें 108 दीपों की महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर साधु-संतों और अधिकारियों द्वारा बाबा रामदेव की महाआरती की जाएगी। समापन के पश्चात भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया है, जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
इस धार्मिक आयोजन में सारणेश्वर महादेव समूह मंडल के मुन्ना महाराज वैष्णव, पुजारी मांगीदाश वैष्णव, मनोहर माली, तरुण त्रिवेदी, स्थानीय पार्षद दिनेश कुमार बारोट, कैलाश महेश्वरी (व्यापार मंडल), कमलेश वैष्णव, मुकेश कुमार, वीरू नाथ, विक्रम जी, भरत भट्ट, महेंद्र कुमार, गोविंद गर्ग, तरुण जी दवे सहित कई प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
समूह मंडल द्वारा आयोजित इस अनुष्ठान ने श्रद्धालुओं के बीच विशेष उत्साह और उमंग का संचार किया है, और आने वाले समापन कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति की उम्मीद की जा रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें