बस-बाइक हादसे में दूसरे युवक की भी मौत: जोधपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम - JALORE NEWS
Another-youth-also-died-in-the-bus-bike-accident-He-died-during-treatment-in-Jodhpur |
बस-बाइक हादसे में दूसरे युवक की भी मौत: जोधपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम - JALORE NEWS
जालौर ( 13 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में गुरुवार शाम को रतनपुरा रोड पर हुए एक दर्दनाक हादसे में दूसरे घायल युवक की भी मौत हो गई। जोधपुर में इलाज के दौरान देर रात उसकी सांसें थम गईं। हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक पर सवार दो युवक रतनपुरा की ओर जा रहे थे और उनकी बाइक को आहोर की तरफ से आ रही एक बस ने चपेट में ले लिया।
इस हादसे में बाइक सवार नरपत माली पुत्र उमाराम, निवासी बड़ी पोल बाहर की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, दूसरा युवक प्रकाश माली पुत्र चुनाराम, निवासी गौडीजी गांव, गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तुरंत जोधपुर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी गुरुवार रात मौत हो गई।
घटना का विवरण:
गुरुवार शाम को दोनों युवक अपनी बाइक से रतनपुरा की ओर जा रहे थे। जब वे जालोर के नए बाइपास रोड पर अंडरब्रिज के पास पहुंचे, तभी आहोर की ओर से आ रही बस (बीके खोखर) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। नरपत माली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रकाश माली को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया। शुक्रवार को परिजनों ने जोधपुर से शव को पोस्टमॉर्टम के बाद जालोर लाकर अन्तिम संस्कार की तैयारी की।
यह हादसा स्थानीय लोगों के लिए बेहद दुखद और हृदयविदारक घटना रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें