पायलट के जन्मदिन रक्तदान किया व गौ शाला में चारा वितरण किया - SIROHI NEWS
Donated-blood-on-Pilot-s-birthday-and-distributed-fodder-in-Gaushala |
पायलट के जन्मदिन रक्तदान किया व गौ शाला में चारा वितरण किया - SIROHI NEWS
कालन्द्री ( 7 सितंबर 2024 ) SIROHI NEWS अखिल भारतीय कोंग्रेस महासचिव,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोंग्रेस राजस्थान ह्दय स्मार्ट सचिन पायलट के जन्म दिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्चालय कालन्द्री में हुआ।
इस मौके पर नटवर सिंह युवा कोंग्रेस विधानसभा शिवगंज सिरोही के नेतृत्व में रक्तदाताओं का सम्मान समारोह व कोंग्रेस युवाओ का स्नेह मिलन भी हुआ।
और गौ शाला में हरे चारा गौ माताओं को खिलाया गया।वही युवा कोंग्रेस जिला उपाध्यक्ष महेंद्र धवल ने भी सचिन पायलट के लंबी आयु के लिए हवन रखा गया।,सेवादल मुख्य प्रशिक्षक मोहित कुमार,प्रकाश कुमार,सुगना कुमारी,कृष्ण कुमार, रिंकू कुंवर, विशाल राणा,युद्धवीर सिह,भरत सिंह,प्रविण सिह,प्रभाराम,हसमुख कुंडला,किशोर राणा,आकाश,मनीष वादी,शेखर,पपु,हितेंद्र चारण, विजय सिह,खेताराम,मुकेश,रूपाराम,नवीन देवासी,वन्दू,नीतू कुमारी,गोविंद कुमार,हस्तु,के साथ अन्य युवाओं ने रक्तदान का सफल आयोजन किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें